क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पुरुषों की नसबंदी है आसान, जानिए क्यों वायरल हो रही है पोस्ट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। परिवार नियोजन के लिए ट्यूबेकटमी और वैसेकटमी दो तरह के ऑपरेशन होते हैं जिसे करवाने की लोगों को सलाह दी जाती है। हम अक्सर यह देखते हैं कि परिवार नियोजन की जानकारी ज्यादातर पुरुषों पर होती है। लेकिन केरल के पलक्कड में रहने वाले हबीब ने वैसेकटमी को अपनाया है और और बच्चे नहीं पैदा करने की ओर एक कदम बढ़ाया है। उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट साझा की है जिसको लेकर वह काफी चर्चा में हैं। उन्होंने जिस तरह से इस पोस्ट को लिखा है उसकी वजह से यह काफी वायरल हो रही है।

habib

हबीब ने लिखा है कि आखिर कैसे यह प्रक्रिया दर्दरहित है और पुरुषों के लिए वैसेकटमी बेहतर विकल्प है। उन्होंने बताया है कि इस सर्जरी में स्क्रॉटम ट्यूब जिसमे स्पर्म होता है उसे बंद कर दिया जाता है। वह कहते हैं कि आखिर लोग क्यों नहीं लोगों आसान विकल्प को चुनते हैं बजाए इसके किए महिलाओं को मुश्किल तरीका अपनाना पड़े। वह कहते हैं कि अगर डॉक्टर आपको दो विकल्प दें एक यह कि आप आसान तरीका अपनाएं और सिर्फ एक स्किन का ऑपरेशन कराएं जबकि दूसरा विकल्प यह कि पेट को काट दिया जाए और शरीर के अंग को अलग किया जाए, आप किसे चुनेंगे।

अपने फेसबुक पोस्ट में हबीब बताते हैं कि वैसेकटमी में सिर्फ 20 मिनट लगते हैं, जबकि ट्यूबेक्टमी जोकि महिलाओं पर की जाती है वह काफी जटिल प्रक्रिया होती है। वह बताते हैं कि उन्होंने और उनकी पत्नी ने यह फैसला लिया था कि अगर बच्चा ऑपरेशन से होता है तो वह ट्यूबेक्टमी का विकल्प चुनेंगे। लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो वह वैसेकटमी का विकल्प चुनेंगे। वह बताते हैं कि इस ऑपरेशन को कराने से अंग पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है। वह बताते हैं कि जब मैंने इस ऑपरेशन को कराया तो मुझे किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई और मैं खुद बाइक चलाकर घर आया।

इसे भी पढ़ें- पत्नी के किए 15 टुकड़े, बैग में भरकर नहर में फेंका, सामने आई ये वजह

Comments
English summary
Man explains on facebook how vasectomy is better than tubectomy post goes viral. He says it takes only 20 minute.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X