क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

21 लाख के लोन मामले में घिरीं एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी, जानिए पूरा मामला

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके परिवार को लोन की वजह से कोर्ट के चक्कर लगाना पड़ रहा है। दरअसल शिल्पा शेट्टी के दिवंगत पिता सुरेंद्र शेट्टी ने बिजनेस के सिलसिले में 21 लाख रुपए का लोन लिया था, जिसकी वजह से इस मामले में याचिकाकर्ता ने शेट्टी के परिवार के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। वहीं इस पूरे मामले में शिल्पा शेट्टी का कहना है कि उनका अपने पिता के बिजनेस में किसी भी तरह का कोई दखल नहीं है।

ये मेरा कार मैकेनिक था

ये मेरा कार मैकेनिक था

दरअसल परहद आमरा जोकि ऑटोमोबाइल एजेंसी के प्रोपराइटर हैं उन्होंने शिल्पा शेट्टी, बहन शमिता शेट्टी और मां सुनंदा शेट्टी के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। जिसके बाद शिल्पा शेट्टी ने बयान जारी करके कहा कि मैं कभी भी अपने पिता के बिजनेस में शामिल नहीं थी और मुझे उनकी कंपनी की वित्तीय डीलिंग की जानकारी भी नहीं है। यह आदमी मीडिया को इस मामले में गुमराह कर रहा है। मैं उसे अपने के कार मैकेनिक की हैसियत से जानती हूं और इससे ज्यादा कुछ नहीं।

पिता को दिया था पैसा

पिता को दिया था पैसा

वहीं आमरा ने दावा किया है कि जुलाई 2015 में उसने शिल्पा के पिता को उनके बिजनेस में वित्तीय मदद दी थी। सभी लेनदेन चेक के जरिए हुए थे और वह उनकी फर्म कॉरगिफ्ट के नाम पर हुए हैं। आमरा का कहना है कि सुरेंद्र ने उन्हें बताया था इस बात की जानकारी उनकी बेटियों और पत्नी को है। लेकिन जबतक कि वह इस भुगतान को लौटा सकते तब तक 11 अक्टूबर 2016 को उनका निधन हो गया। उसके बाद से ही शिल्पा शेट्टी, शमिता शेट्टी और उनकी मां ने उसका पैसा लौटाने से इनकार कर दिया।

दो साल पहले पहली नोटिस

दो साल पहले पहली नोटिस

इस मामले में शिल्पा शेट्टी को पहली कानूनी नोटिस 23 अप्रैल 2017 को भेजी गई थी। जिसके जवाब में शिल्पा शेट्टी ने परहद पर आरोप लगाया था कि उनपर खुद हमारा पैसा बकाया है। इसके बाद से ही पहद ने जुहू स्थित पुलिस स्टेशन पर शिल्पा शेट्टी और उनके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।

29 जनवरी को सुनवाई

29 जनवरी को सुनवाई

पुलिस स्टेशन में परहद को बताया कि इस मामले में उन्हें सिविल कोर्ट में जाना पड़ेगा जहां वह अपनी शिकायत को दर्ज करा सकते हैं। इसके बाद परहद ने एक व्यक्तिगत शिकायत अंधेरी स्थित मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में दर्ज कराई। इस मामले की अगली सुनवाई 29 जनवरी को होगी। बहरहाल शिल्पा शेट्टी ने अपने उपर किसी भी तरह के कर्ज होने से इनकार किया है।

Comments
English summary
Man drags Shipla Shetty in court for 21 lakh rs loan she calls him her mechanic.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X