क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मालिक के पैसे बचाने के लिए भिड़ गया चोरों से, सही इनाम नहीं मिलने से नाराज कर्मचारी ने 70 लाख उड़ाए

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अच्छे काम का सही इनाम नहीं मिलने से नाराज व्यक्ति अपने मालिक से इस कदर नाराज हुआ कि उसने मालिक को सबक सिखाने का फैसला ले लिया। दरअसल धन सिंह बिष्ट नाम का व्यक्ति अपने मालिक के पैसों को लुटेरों से बचाने के लिए अकेला ही लुटेरों के गैंग से भिड़ गया था और मालिक का कैश से भरा बैग बचाया था। लेकिन उसके इस साहसिक काम के बदले मालिक की ओर से उसे सिर्फ उत्साहवर्धन और एक टी शर्ट दी गई थी। इस बात से नाराज धन सिंह बिष्ट ने मालिक के खिलाफ षड़यंत्र रच डाला।

दोस्त के साथ बनाई योजना

दोस्त के साथ बनाई योजना

धन सिंह ने अपने दोस्त याकूब के साथ मिलकर इस षड़यंत्र को रचा। दरअसल धन सिंह के मालिक ने उसे 70 लाख रुपए से भरा कैश बैंक में जमा करने के लिए दिया था, लेकिन धन सिंह अपने दोस्त के साथ इस पैसे को लेकर नैनीताल फरार हो गया। जिसके बाद दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने आरोपी की तलाश करनी शुरू कर दी। आरोपी याकूब उस वक्त पुलिस की पकड़ में आया जब वह वापस दिल्ली आया और सबूतों को नष्ट करने की कोशिश कर रहा था।

कर्ज से था परेशान

कर्ज से था परेशान

जानकारी के अनुसार बिष्ट काफी कर्ज में डूब गया था और उसने मालिक से अपील की थी कि वह उसे कुछ पैसे उधार दें, लेकिन जब मालिक ने पैसे उधार देने से मना कर दिया तो बिष्ट ने चोरी की योजना बनाई। अडिशनल कमिश्नर राजीव रंजन ने बताया कि याकूब ने हमे शुरुआत में गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन बाद में उसने इस बात को कबूल किया कि बिष्ट ने उसे इस योजना को अंजाम देने के लिए 4 लाख रुपए दिए थे। याकूब के बैंक खाते में पुलिस को 3 लाख रुपए मिले हैं।

चोरों से भिड़ गया

चोरों से भिड़ गया

याकूब ने पुलिस को बताया कि बिष्ट अक्सर उसे बताता था कि वह बड़ी राशि को बैंक में जमा करने के लिए जाता है, एक बार जब वह 80 लाख रुपए लेकर जा रहा था तो कुछ लुटेरे उससे पैसे छीनने की कोशिश करने लगे, लेकिन वह उनसे भिड़ गया और इस दौरान उसे काफी चोट भी आई थी। उसे इस बात की उम्मीद थी कि मालिक उसे इस बदले कुछ नगद इनाम देगा, लेकिन मालिक ने उसे सिर्फ एक टी शर्ट इनाम में दिया था जिसकी वजह से वह काफी नाराज था।

इसे भी पढ़ें- नीरव, मेहुल के बाद 5000 करोड़ का फर्जीवाड़ा कर नाइजीरिया में छिपा नितिन संदेसरा!इसे भी पढ़ें- नीरव, मेहुल के बाद 5000 करोड़ का फर्जीवाड़ा कर नाइजीरिया में छिपा नितिन संदेसरा!

तीन बेटियों की शादी का था दबाव

तीन बेटियों की शादी का था दबाव

बिष्ट अपनी तीन बेटियों की शादी की योजना बना रहा था, लेकिन घायल होने की वजह से वह बेड रेस्ट पर चला गया। एक दिन याकूब के साथ शराब पीते वक्त उसने पैसे लेकर भागने की योजना बनाई। 28 अगस्त को बिष्ट के मालिक ने उसे एक ग्राहक से पैसे लाने को कहा। लेकिन जब बिष्ट पैसे लेकर आया तो वह वह इसे सीधे याकूब की दुकान लेकर पहुंचा जहां से ये दोनों स्विफ्ट डिजायर में बैठकर पैसे लेकर फरार हो गए। बिष्ट को नैनीताल छोड़कर याकूव वापस चार लाख रुपए लेकर दिल्ली आ गया और बिष्ट की बाइक को कबाड़ वाले को बेच दिया। लेकिन याकूब जब वापस नैनीताल जा रहा था तो पुलिस ने धर लिया।

इसे भी पढ़ें- पीएम इमरान खान बोले, दोस्‍ती के प्रस्‍ताव को हमारी कमजोरी समझने की भूल न करे भारत

Comments
English summary
Man did not get proper reward for saving his employer money conspired to steal 70 lakh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X