क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

छत्तीसगढ़: भगवान शिव को खुश करने के चक्कर में युवक ने काट डाली अपनी जीभ

Google Oneindia News

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर से एक अंधविश्वास का बड़ा मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने भगवान शिव को खुश करने के लिए खुद की जीभ को काट कर उन्हें अर्पित कर दिया। आस्था और धार्मिक स्थल के नाम से मशहूर सूरजपुर में एक बार फिर अंधविश्वास का ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप सिर पकड़ लेंगे और कहेंगे भला ये कैसी आस्था।

छत्तीसगढ़: भगवान शिव को खुश करने के चक्कर में युवक ने काट डाली अपनी जीभ

मामला दरअसल आस्था के नाम पर अंधविश्वास से जुड़ा है, जहां एक युवक ने भगवान शिव को खुश करने के चक्कर में खुद की जीभ काटकर उन्हें अर्पित कर दी। मामला उसी जगह का है जहां करीब दो वर्ष पहले करसु कसकेला में एक युवती से नाग की शादी के दावे ने पूरे देश में सुर्खियां बटोरी थी।

आपको बता दें युवक आज सुबह घर से पूजा कर निकला और गांव से कुछ दूर स्थित भगवान शिव के मंदिर में पहुंच गया। यहां उसने अपनी जीभ काटकर शिवलिंग पर चढ़ा दी। इस दौरान काफी मात्रा में खून मंदिर परिसर में फैल चुका था। लोग जब मंदिर में पूजा करने पहुंचे तब उन्होंने देखा कि युवक के मुंह से खून निकल रहा है और पूरा मंदिर परिसर खून से लथपथ हो चुका था। अपने जीभ की बली देने वाले युवक ने एक पर्ची पर लिखा था कि मंदिर में आने वाले मंदिर की साफ-सफाई कर उसकी भी सेवा करें।

इस घटना की जानकारी ग्रामीणों द्वारा सरपंच को दी गई, जिसके बाद इस घटना के बारे में तुरंत परिजनों को बताया गया। युवक को गंभीर स्थिति में अंबिकापुर जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। भगवान शिव को जीभ चढ़ाने वाला युवक का नाम मोहन चौधरी है और परिवार के साथ रहकर खेती किसानी करता था। इस मसले पर परिवार के लोगों ने कहा कि वह बचपन से ही भगवान शिव का पुजा करता था। हो सकता है कुछ मन्नत माना हो और उसके पूरे हो जाने के बाद उसने अपनी जीभ को भगवान शिव को चढ़ा दिया हो।

Comments
English summary
man cut his tongue for blind faith on god in surajpur chattisgarh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X