क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लाखों की कीमत का सोना छुपाकर ले जा रहा था शख्स, एयरपोर्ट पर चप्पलों ने खोल दी पोल

Google Oneindia News

मुंबई। छत्रपति शिवाजी अन्तराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Mumbai Airport)पर गुरुवार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने एक शख्स को सोने के बिस्कुटों की तस्करी के आऱोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए शख्स के पास से सुरक्षाबलों को मिले सोने की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। इस पूरे वाकये में सबसे चौंकाने वाली बात सोने की तस्करी के लिए आपनाया गया तरीका था। गिरफ्तार किया गया शख्स लाखों का सोना चप्पल में छुपा कर ले जा रहा था।

बहरीन से मुंबई पहुंचा था शख्स

बहरीन से मुंबई पहुंचा था शख्स

छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्री राहत अली बुधवार की रात उड़ान संख्या G 8-056 के जरिए बहरीन से मुंबई पहुंचा था। राहत अली विस्तारा एयरलाइंस के विमान से दिल्ली जा रहा था। इसी बीच वह सुरक्षाकर्मियों के हत्थे चढ़ गया। सीआईएसएफ प्रवक्ता हेमेंद्र सिंह ने बताया कि राहत ने चप्पल की सोल के अंदर 381 ग्राम के दो सोने के बिस्किट छिपा रखे थे। इनका वजन करीब 381 ग्राम था।

ऐसे खुला लाखों के सोने का राज

सुरक्षाबलों द्वारा बरामद किए गए सोने की कीमत 11.12 लाख रुपए बताई जा रही है। 51 साल की आरोपी राहत ने अपनी चप्पलों के सोल के नीचे सोने के बार छुपा रखे थे। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक , आरोपी को सीआईएसएफ के ASI विवेक मलिक ने पकड़ा। विवेक मलिक सुबह करीब 7:20 बजे यात्रियों की सुरक्षा जांच कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने नोटिस किया कि, राहत अली के निचले हिस्से में कोई धातु छिपी हुई है।

<strong>पोते का होमवर्क कराने बैठी दादी, किताब में मिला ऐसा 'खजाना' कि बन गई अरबों की मालकिन</strong>पोते का होमवर्क कराने बैठी दादी, किताब में मिला ऐसा 'खजाना' कि बन गई अरबों की मालकिन

चप्पलों के सोल में छिपा था सोना

चप्पलों के सोल में छिपा था सोना

इसके बाद सुरक्षाकर्मी ने अली को अपनी चप्पलों को एक्स-रे मशीन से गुजराने के लिए कहा। स्कैनिंग के दौरान पाया गया कि, उसके चप्पल के सोल में कोई धातु की उपस्थिति देखने को मिली। जिसके बाद जब चप्पलों को खोलकर देखा गया तो उसमें सोने के बार मिले। राहत इन सोने के बार को कोई वैध कागज नहीं दिखा पाया। जिसके बाद उसे स्मगल एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले पिछले साल मार्च में दुबई से मेंगलुरु पहंचे एक विमान के शौचालय से 1.22 करोड़ रुपये मूल्य की चार सोने की छड़ें बरामद की गईं थीं।

लोकसभा चुनाव से संबंधित विस्तृत कवरेज पढ़ने के लिए क्लिक करें

Comments
English summary
man caught smuggling gold in his slippers at Mumbai airport
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X