क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शख्स ने ऑनलाइन ऑर्डर किया खाना, कैंसल करने के लिए टोलफ्री नंबर लगाया, तो खाते से कटे 4 लाख रुपये

Google Oneindia News

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में साइबर ठगों ने एक शख्स के बैंक अकाउंट से 4 लाख रुपये निकाल लिए। दरअसल पीड़ित ने ऑनलाइन फूड आर्डर किया था। समय पर खाना ना मिलने पर उसने ऑर्डर को कैंसल करने के लिए इंटरनेट से मिले टोलफ्री नंबर पर काल की थी। जांच करने पर ये नंबर फर्जी निकला। पीड़ित ने अब पुलिस से पैसे दिलाने की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शख्स के साथ ऑनलाइन ठगी

शख्स के साथ ऑनलाइन ठगी

दरअसल ठगों ने पीड़ित को अपने मोबाइल पर एक एप इंस्टाल करने को कहा था। यूपी की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर के विराट एंड क्षेत्र के पीड़ित ने बताया कि उसने फूड डिलीवरी ऐप के जरिए खाने का ऑर्डर दिया था। समय पर खाना ना मिलने पर उसने इंटरनेट से कस्टमर केयर नंबर सर्च कर उस पर फोन किया। काल को रिसीव करने वाले ने खुद को कंपनी का प्रतिनिधि बताकर उससे एक ऐप इंस्टाल कर उसमें बैंक एकाउंट नंबर डालने को कहा।

ओटीपी डालते ही कटे 4 लाख रुपये

ओटीपी डालते ही कटे 4 लाख रुपये

शख्स के मुताबिक जैसे ही मैंने बैंक एकाउंट डिटेल्स डाला, उसके पास एक ओटीपी नंबर आया। उस व्यक्ति ने मुझसे पैसे वापस करने के लिए ओटीपी नंबर बताने को कहा। मेरे ओटीपी बताने के एक मिनट के अंदर मेरे एकाउंट से 4 लाख रुपये कट गए। इसके बाद उसने दोबारा उस नंबर पर काल की तो वह बंद मिला। बाद में पता चला कि टोलफ्री नंबर ही फर्जी था।

साइबर सेल की मदद से पुलिस कर रही है जांच

साइबर सेल की मदद से पुलिस कर रही है जांच

पुलिस ने बताया कि ठग ने जिस ऐप को इंस्टाल करने को कहा था, उसे सिर्फ मोबाइल फोन के रिमोट एक्सेस की अनुमति है। इसके जरिए उसने पीड़ित के बैंक एकाउंट से पैसे निकाल लिए। गोमतीनगर के एसएचओ अमित कुमार दुबे ने कहा कि साइबर सेल की मदद से ठग को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

ये भी पढे़ं- ठगी का शिकार हुआ बीजेपी सांसद का बेटा, ऑर्डर किया मोबाइल फोन, पैकेट के अंदर निकला कुछ और

Comments
English summary
Man calls customer care of food delivery platform to cancel order, loses Rs 4 lakh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X