क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

12वीं पास शख्स ने FREE में बुक किए 1500 एयर टिकट, लगाया 2 करोड़ का चूना

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बिना एक भी पैसा खर्च किए क्या आप फ्लाइट टिकट की बुकिंग कर सकते हैं? बिना पेमेंट के टिकट की बुकिंग आसान नहीं है, हां ये हो सकता है कि आपको कुछ छूट या कैशबैक मिल जाए, लेकिन आज जिस शख्स के बारे में हम आपको बता रहे हैं उसने बिना एक भी रुपया खर्च किए न केवल 1500 से ज्यादा फ्लाइट टिकटों की बुकिंग की बल्कि उन टिकटों को कस्टमर को बेचकर मोटी कमाई भी की।

<strong>पढ़ें-अगर नहीं कर रहें Aadhaar कार्ड का इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान, क्योंकि...</strong>पढ़ें-अगर नहीं कर रहें Aadhaar कार्ड का इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान, क्योंकि...

फ्री में बुक कराए 1500 टिकट

फ्री में बुक कराए 1500 टिकट

मध्य प्रदेश के रहने वाले 27 साल के राजप्रताप परमार के पास लोगों की लंबी लाइन लगी होती थी। कारण था कि वो मार्केट से कम कीमतों में हवाई टिकट मुहैया कराता था। बाजार कीमत से कम 80 फीसदी दाम पर ही वो लोगों को दुनियाभर के देशों की हवाई टिकटे बुक कराता था। बुकिंग के दौरान उसे 1 रुपया खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती। बुकिंग का सारा पैसा वो खुद ही रख लेता था। हैरानी की बात है कि केवल 12वीं पास राजप्रताप अलग-अलग ट्रवेल की वेबसाइट से टिकट बुक करता और फिर उन्हें बाजार से कम कीमत पर बेचकर सारा माल खुद रख लेता था।

 कैसे करता था काम

कैसे करता था काम

पुलिस के कब्जे में आने के बाद राजप्रताप ने बताया कि टिकट बुकिंग के दौरान वो पूरा डाटा तो सही भरता लेकिन जब फोन नंबर और मेल आईडी भरने की बात आती तो वहां वो जानबूझकर गलत जानकारी देता था। वहीं टिकट का पेमेंट डिटेल भरने के दौरान वो अपनी राष्ट्रीयता इंडिया ना भरके दूसरे देश की भरता था। पेमेंट देने के दौरान वो कार्ड डिटेल, आईएफएससी कोड और दूसरी चीजें तो भरता, लेकिन सब्मिट करने के बजाए कैंसिल बटन दबा देता। पेमेंट कैंसिल करते ही जो यूआरल होता था वो उसमें छेड़छाड़ करके कैंसल की जगह पर सक्सेस लिख देता और फिर जब उसे नए विडो पर डालता तो वेबसाइट उसे सक्सेस मान लेती और टिकट बुक हो जाता। मतलब बिना एक रुपए खर्च किए वो फ्लाइट की टिकट बुक कर लेता था।

 दो और लोग गिरफ्तार

दो और लोग गिरफ्तार

खास बात थी कि वो विदेशी वेबसाइटों से टिकटों की बुकिंग करता था। जिससे की पकड़े जाने की संभावना कम हो जाए। उसने करीब 1500 फ्लाइट टिकटों की बुकिंग की और उससे 2 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की। उसने पुलिस को बताया कि वो 12वीं पास है और पढ़ाई के दौरान ही उसने कंप्यूटर का कोर्स किया था। उसी दौरान एक बार टिकट बुकिंग के दौरान उसने इस ट्रिक का इस्तेमाल किया और सफल हो गया, जिसके बाद उसने इसे अपना पेशा बना लिया। पुलिस ने राजप्रताप के साथ-साथ इस काम में उसका साथ देने वाले दो और रिश्तेदारों को गिरफ्तार किया है।

English summary
Air Ticket Scam Brust: 12th Pass Out Man Hacks In To Payment Gateways and Books 1,500 Free Air Tickets
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X