VIDEO: सूट-बूट पहनकर BMW से उतरा पति, पत्नी ने उतरवाए कपड़े और धुलवाए बर्तन
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक TikTok वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर आप हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। वीडियो में देखा जा सकता है कि सूट और चश्मा पहने एक शख्स बीएमडब्लू कार से उतरता है। वो जब कार से उतरता है तो डॉन फिल्म का गाना 'दुनिया में लोगों ने दिल अपने फिर थामे' बज रहा है। वो बिल्कुल टशन में चलता हुआ घर में जाता है। बीबी उसका कोट उतारती है और फिर सीधे किचन में भेज देती है। वहां जाकर वो बर्तन धुलने लगता है। इस मजेदार वीडियो को आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा ने शेयर किया है।

दिपांशु अकसर ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। इस वीडियो को उन्होंने 2 मार्च को शेयर किया था, जिसके अब तक 18 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं। साथ ही डेढ़ हजार से ज्यादा लाइक्स और 100 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं। लोगों को यह वीडियो काफी मजेदार लग रहा है। दिपांशु काबरा ने इस वीडियो पर कैप्शन लिखा है Life of Pati। उन्होंने इस वीडियो को #Justforlaugh से शेयर किया है। इस वीडियो पर लोगों के खूब कमेंट आ रहे हैं। पूजा यादव नाम की एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया है Waooooo आदमियों का ये हाल देख के जो सुकून मिलता हैं ... वो किसी और चीज़ में कहां।
वहीं एक यूजर ने दिपांशु से ही पूछा है कि सर आपका भी यही हाल है क्या। इसका जवाब देते हुए दिपांशु ने कहा है थोड़ा-थोड़ा। इसी तरह के कई कमेंट हैं जिसे पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। गौतरल है कि टिकटॉक भारत में बैन हो चुका है। इसलिए ये वीडियो पुराना है जो यूजर ने सेव करके रखा था।
देखिए VIDEO
Life of Pati 😂😂#JustForLaugh. #NoJudgementPlz. pic.twitter.com/z35LqM1DZQ
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) March 2, 2021
परफेक्ट बिकिनी बॉडी के लिए निया शर्मा ने दो दिन तक नहीं खाया खाना, फिर हुआ ऐसा कि टूट गया दिल