अपनी गर्लफ्रेंड के साथ चोरी की वारदात को अंजाम देता था ये शख्स, यूट्यूब वीडियो देखकर बनाता था पूरा प्लान
नई दिल्ली। महाराष्ट्र के नागपुर से चोरी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कपल को फिल्मी स्टाइल में चोरी को अंजाम देने के लिए गिरफ्तार किया गया है, पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह चोरी करने के लिए यूट्यूब वीडियो की मदद लेता था। पुलिस ने बताया कि अमीरों की जिंदगी जीने के लिए यह जोड़ा चोरी करता था, घर के दरवाजों को काटने के लिए आरोपी गैस-कटर का इस्तेमाल करते थे।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र पुलिस ने चोरी के आरोप में शैलेश वसंत में रहने वाले 29 वर्षीय एमबीए का छात्र हाजियाफहाद और चित्रकला महाविद्यालय में बीए की छात्रा 21 वर्षीय गौरी गोमडे को गिरफ्तार किया गया है। हजियाफहाद और उसकी गर्लफ्रेंड अपने शौक पूरे करने के लिए चोरी किया करते थे और वह इसके लिए घर का दरवाजा तोड़ने के तरीके सीखने के लिए यूट्यूब वीडियो देखा करते थे। पुलिस को इस कपल के पास से एक गैस-कटर, ऑक्सिजन सिलेंडर और चोरी में इस्तेमाल किया जाने वाला औजार मिला है।
बलात्कारी गिरफ्तार नहीं किए गए तो टंकी पर चढ़ गई गैंगरेप पीड़िता, पुलिस ने उसी का चालान काटा
ATM लूटने का भी था प्लान
पूछताछ में कपल ने बताया कि, अप्रैल महीने उन्होंने मनकापुर इलाके में एक घर से 2 लाख रुपये की चोरी की थी। वह खुद गोरेवाड़ा क्षेत्र में एक किराए के मकान में साथ रहते हैं। अपनी महंगी लाइफ स्टाइल को चलाने के लिए हर महीने दो से तीन घरों में चोरी को अंजाम दिया करते थे। मनकापुर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि, कपल ने हाल ही में किस्तों पर एक नारंगी कलर की कार खरीदी जिससे हमें उनपर शक हुआ । आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह ATM में भी चोरी करने के तरीकों का वीडियो यूट्यूब पर देखते थे।
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!