क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

प्रेमिका का बर्थडे मनाने के लिए प्रेमी ने दोस्‍तों संग किया खौफनाक काम

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। हर अपराध के पीछे कोई न कोई वजह ‎छिपी होती है। ले‎किन कुछ वजह ऐसी होती है जो सोचने पर मजबूर कर देती हैं। ऐसा ही एक मामला दिल्‍ली के द्वारका में सामने आया है। एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड का बर्थडे मनाने के लिए ऐसी खौफनाक योजना बना डाली, जिसके लिए उसे हवालात की हवा खानी पड़ी। दरअसल, युवक अपनी गर्लफ्रेंड का बर्थडे मनाना चाहता था, लेकिन उसके पास पैसे नहीं थे। पैसे का जुगाड़ करने के लिए उसने अपने दोस्तों के संग मिलकर एक कैब ड्राइवर को बंदूक की नोंक पर लूट लिया। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपियों की सोमवार को द्वारिका के बिंदापुर इलाके से गिरफ्तारी की गई।

पुराने सिमकार्ड से बुक किया ऊबर कैब

पुराने सिमकार्ड से बुक किया ऊबर कैब

इन लोगों ने एक पुराने सिम से ऊबर की टैक्सी बुक करवाई। जब ड्राइवर कैब लेकर पहुंचा तो ड्राइवर से लूटपाट की। स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर नवीन कुमार व उनकी टीम ने इन आरोपियों के पास से कंट्री मेड पिस्टल, कारतूस, बटनदार चाकू, लूटा हुआ फोन, चोरी की मोटर साइकल, म्यूजिक सिस्टम और जिस नंबर से कैब बुक कराई थी, वह मोबाइल और सिम भी बरामद कर लिया गया है। इस बीच ऊबर ने कहा है कि हम पीड़ित ड्राइवर के संपर्क में हैं और कानूनी एजेंसियों की जांच में मदद कर रहे हैं। ऊबर के प्रवक्ता ने कहा कि हम दिल्ली पुलिस की ओर से तुरंत कार्रवाई किए जाने पर धन्यवाद करते हैं। उनके प्रयासों की वजह से ही किसी को बहुत ज्यादा चोट नहीं लगी।

मुख्‍य आरोपी भी पहले कैब ड्राइवर था, खराब व्‍यवहार के चलते निकाला गया था

मुख्‍य आरोपी भी पहले कैब ड्राइवर था, खराब व्‍यवहार के चलते निकाला गया था

पुलिस ने जसवीर सिंह (24), गुरप्रीत सिंह (19) और आकाश (22) को दबोच लिया। पूछताछ में पता चला कि जसवीर पहले एक कैब पर चालक था। यात्रियों से खराब बर्ताव के कारण उसे काम से निकाल दिया गया था। 30 मार्च के जसवीर ने अपनी गर्लफ्रेंड का जन्मदिन धूमधाम से मनाने की योजना बनाई, लेकिन पैसे नहीं थे। पूछताछ में जसवीर ने बताया कि वह ऊबर में ड्राइवर था, लेकिन उसे नौकरी से निकाल दिया गया। जिसके बाद से वह ऊबर वालों से बदला लेने के मकसद से इन वारदातों को अंजाम दे रहा था। ऊबर की कैब को लूटने का काम उन्होंने बिंदापुर से शुरू किया। फिर अब 30 मार्च को गुरप्रीत की गर्लफ्रेंड का बर्थडे था। पैसों के जुगाड़ के लिए इन्होंने लूट का प्लान बनाया।

कैब ही लूटना चाहते थे लेकिन चाबी टूट गई

कैब ही लूटना चाहते थे लेकिन चाबी टूट गई

पुलिस अधिकारियों के अनुसार वे कैब लूटना चाहते थे, लेकिन चाबी टूट गई। इसलिए वे गाड़ी स्टार्ट नहीं कर सके और कार में रखी सभी चीजों को अपने साथ ले गए। उनकी गिरफ्तारी से बिंदापुर, आंबेडकर नगर, डाबड़ी थाना इलाकों के 5 मामलों के खुलासे का दावा पुलिस कर रही है। डीसीपी एंटो अल्फोंस ने बताया कि गुरप्रीत सिंह, आकाश और जसवीर को अरेस्ट किया गया है। आरोपी जसवीर उधम सिंह नगर, उत्तराखंड का रहने वाला है। वहीं गुरप्रीत आंबेडकर नगर के दक्षिणपुरी का रहने वाला है। वह भी मर्डर के मामले में वॉन्टेड है। कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित किया है।

Read Also- बनिहाल ब्लास्ट: CRPF काफिले के पास कार धमाका करने वाले आरोपी ने कबूला जुर्म, देखें VIDEORead Also- बनिहाल ब्लास्ट: CRPF काफिले के पास कार धमाका करने वाले आरोपी ने कबूला जुर्म, देखें VIDEO

Comments
English summary
To fund his girlfriend's birthday celebration, a man and his friends robbed a cab driver at gunpoint, following which three of the accused were arrested in Bindapur area of Dwarka district, police said on Monday (April 1).
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X