क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सितम्बर तक परीक्षाएं आयोजित कराने को लेकर ममता बनर्जी ने PM मोदी को लिखा खत, पूछा- कैसे होगा संभव

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मानव संसाधन मंत्रालय, भारत सरकार (एमएचआरडी) और विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में टर्मिनल परीक्षा आयोजित करने के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है। सीएम ममता बनर्जी ने अपने पत्र में परीक्षा आयोजित करने के संबंध में संशोधित दिशा-निर्देशों पर पीएम मोदी से इस मामले में जांच करवाने का आग्रह किया है। इसके अलावा उन्होंने यूजीसी की पहले की सलाह को बहाल करने का अनुरोध किया है।

Mamta Banerjee wrote Letter to PM Modi om conducting examinations by September

गौरतल है कि कोरोना वायरस के चलते देशभर में होने वाली परीक्षाओं को पोस्टपोन कर दिया गया है या फिर रद्द कर दिया है। इस बीच सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से कहा कि जिस तरह देश में कोरोना वायरस के संक्रमण बढ़ रहे हैं ऐसे हालत में सितम्बर तक परीक्षाएं आयोजित करने लायक वातावरण होगा या नहीं इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। टीएमसी प्रमुख ने अपने पत्र में कहा कि यूजीसी के छह जुलाई के दिशा-निर्देशों से छात्रों की पढ़ाई पर विपरीत असर होगा। सीएम ने आगे कहा, मैं समझती हूं कि देश के कई राज्यों ने केंद्र के समक्ष इस मुद्दे को उठाया है और नए दिशा-निर्देश को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा, मैं आग्रह करती हूं कि पीएम मोदी इस मामले की तुरंत जांच कराएं और यूजीसी की पूर्व सलाहकार को बहाल करें।

दिल्ली में फाइनल ईयर की परीक्षा हुईं रद्द
इस बीच शनिवार को ल्ली सरकार ने कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने ये तय किया है कि दिल्ली के अंदर आने वाले सभी विश्वविद्यालयों में अब परीक्षाएं नहीं ली जाएंगी। इसमें फाइनल ईयर की परिषाएं भी शामिल हैं। इसके साथ ही विश्वविद्यालयों को मूल्यांकन के लिए कोई पैमाना तैयार कर जल्द से जल्द डिग्री देने को भी कहा गया है। ये फैसला केवल राज्य के विश्वविद्यालयों के लिए ही लिया गया है। इस बात की घोषणा दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने की है।

यह भी पढ़ें: सर्दियों में फिर से बढ़ेगा कोरोना का प्रकोप, AIIMS के डायरेक्टर ने दिया बड़ा बयान

Comments
English summary
Mamta Banerjee wrote Letter to PM Modi om conducting examinations by September
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X