पीएम मोदी के हुगली रेलवे परियोजनों के उद्घाटन कार्यक्रम में ममता बनर्जी नहीं होंगी शामिल
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र में बैठी भाजपा सरकार और प्रदेश की टीएमसी सरकार के बीच खटास बढ़ती ही जा रही है। केंद्र सरकार से कई मुद्दों को लेकर नाराज चल रही टीएमसी प्रमुख और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पीएम मोदी के हुगली कार्यक्रम में न शामिल होने का ऐलान किया है। ममता बनर्जी आज हुगली में कई रेलवे परियोजनाओं के उद्घाटन के पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगी।

पीएम बंगाल और असम के दौरे के दौरान दे रहे ये सौगात
बता दें चुनाव से पहले पीएम मोदी बंगाल और असम के दौरे पर निकले हैं इस दौरान इन दोनों राज्यों को कई परियोजनाओं की सौगात देने वाले है। जिसमें से बंगाल के हुगली में विभिन्न रेलवे योजनाओं का शुभांभभ कर प्रदेश को ये सौगात देंगे। इसके अलावा पीएम मोदी असम में धेमाजी क्षेत्र के सिलापत्थर में आयोजित एक कार्यक्रम तेल और गैस क्षेत्र से संबंधित महत्वपूर्ण योजनाओं की सौगात देने वाले हैं।
जानें इस परियोजना से क्या होगा लाभ
पीएमओ के अनुसार बंगाल में पीएम मोदी नोपाड़ा से दक्षिणेश्वर तक बनाए गए मेट्रो रेल एक्टेशन की ट्रेन को भी रही झंडी दिखाएंगे। इसे केंद्रीय अनुदान से बनाया गया है, जो कालीघाट और दक्षिणेश्वर के दो विश्वप्रसिद्ध काली मंदिरों को आपस में जोड़ रहा है। इससे इस मार्ग पर आने वाले ट्यूरिस्ट और भक्तों को सहूलियत होगी। वहीं पीएम मोदी दक्षिण पूर्व रेलवे के 132 किमी लंबी खड़गपुर-आदित्यपुर तीसरी लाइन योजना के अंतर्गत कलाईकुंडा और झाड़ग्राम के बीच 30 किलोमीटर लंबे खंड का उद्घाटन कर शुरूआत करेंगे। सूत्रों के अनुसार इस खंड के चार रेलवे स्टेशनों को पुन: डेवलेप किया गया है।