क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में ममता बनर्जी को नहीं दिया गया था न्योता

Google Oneindia News

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में एनसीपी-शिवसेना और कांग्रेस की गठबंधन की सरकार का गुरुवार को मुंबई के शिवाजी पार्क में शपथ ग्रहण हुआ, जिसमे उद्धव ठाकरे ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस शपथ ग्रहण समारोह में तमाम विपक्षी दल के नेता पहुंचे थे। ठाकरे के सीएम बनने पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी ट्वीट करके बधाई दी थी। लेकिन टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन का कहना है कि ममता बनर्जी को महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह का न्योता नहीं दिया गया था।

mamata

गुरुवार को जब डेरेक से पूछा गया कि क्या ठाकरे के शपथ ग्रहण में टीएमसी अपना प्रतिनिधि भेजेगी तो डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि ममता बनर्जी को शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित नहीं किया गया है। शिवसेना के साथ हमारा नोटबंदी के बाद से काफी अच्छा संबंध है, हमने कई मुद्दों पर एक साथ सरकार का विरोध किया है। दोनों ही दलों के दूसरी पीढ़ी के नेता तकरीबन एक ही उम्र के हैं और आपस में संपर्क में हैं।

बता दें कि उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह के बाद ममता बनर्जी ने ट्वीट करके उद्धव ठाकरे को बधाई दी थी। उन्होंने उद्धव ठाकरे, एनसीपी मुखिया शरद पवार और महाराष्ट्र कांग्रेस के मुखिया बालासाहेब थोराट को मंत्री बनने पर बधाई दी। उन्होंने ट्वीट करके लिखा कि आपके कुशल मार्गदर्शन में हम प्रदेश को जनहित की दिशा में जाते हुए देख रहे हैं। हमे उम्मीद है कि प्रदेश में जनता के हितों के लिए काम करने वाली यह स्थिर सरकार साबित होगी और यह प्रदेश के चहुमुखी विकास के लिए काम करेगी। बता दें कि 2016 में नोटबंदी के खिलाफ उद्धव ठाकरे, उमर अब्दुल्ला व ममता बनर्जी ने एक साथ राष्ट्रपति भवन पहुंचे थे और इसका विरोध किया था।

इसे भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में करारी हार के बाद बोले बीजेपी नेता- EVM के साथ कुछ भी कर सकती है TMCइसे भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में करारी हार के बाद बोले बीजेपी नेता- EVM के साथ कुछ भी कर सकती है TMC

Comments
English summary
Mamata Banerjee was not invited for Swearing in ceremony of Uddhav Thackeray.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X