क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जया बच्चन को राज्यसभा के लिए नामांकित कर सकती है तृणमूल कांग्रेस, ममता बनर्जी लेंगी आखिरी फैसला

समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद जया बच्चन जल्द ही तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम सकती हैं। जया बच्चन का तीसरा राज्यसभा कार्यकाल अप्रैल में खत्म होने जा रहा है, जिसके बाद ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस उन्हें नामांकित कर सकती है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद जया बच्चन जल्द ही तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम सकती हैं। जया बच्चन का तीसरा राज्यसभा कार्यकाल अप्रैल में खत्म होने जा रहा है, जिसके बाद ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस उन्हें नामांकित कर सकती है। एक वरिष्ठ तृणमूल नेता के अनुसार जया बच्चन नामांकन में सबसे आगे हैं लेकिन आखिरी फैसला पार्टी की मुखिया ममता बनर्जी का ही होगा। पार्टी राज्यसभा के लिए नामांकित उम्मीदवारों की घोषणा 18 मार्च को करेगी।

Jaya Bachchan

तृणमूल कांग्रेस इस बार जया बच्चन को नामांकित कर राज्यसभा भेज सकती है। अप्रल में 58 सांसद रिटायर हो रहे हैं। वहीं जया बच्चन का तीसरा कार्यकाल भी 3 अप्रैल को खत्म होने जा रहा है। एक सूत्र के अनुसार तृणमूल कांग्रेस की 4 सीटें खाली हो रही हैं और इनके लिए कई लोग सिफारिश कर रहे हैं। इस बार पार्टी राज्यसभा में दो नए चेहरे उतारने की कोशिश में है। पार्टी नामांकित उम्मीदवारों के नाम की घोषणा 18 मार्च को करेगी।

'जया बच्चन बंगाल से जुड़ी हुई हैं और उन्हें वहां काफी पसंद किया जाता है। वे एक आदर्श कैंडिडेट हैं। उनके पति, अमिताभ बच्चन भी खुद को बंगाल का दामाद बताते हैं।' पिछले साल जब भाजपा के एक युवा कार्यकर्ता ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर 11 लाख का ईनाम रखा था तो अमिताभ बच्चन ने भाजपा पर काफी भड़ास निकाली थी। अमिताभ बच्चन ने कहा था, 'आप गायों की रक्षा कर सकते हैं लेकिन महिलाओं के साथ होने वाले जुर्म नहीं।' अमिताभ बच्चन और जया बच्चन का बंगाल को लेकर प्यार जगजाहिर है। अमिताभ पिछले चार सालों से कोलकाता इंटरेशन फिल्म फेस्टिवल के मुख्य अतिथि भी हैं।

ये भी पढ़ें: राज्यसभा से रिटायर होने जा रहे हैं सचिन, रेखा, जया बच्चन, जानिए इनका प्रदर्शन

Comments
English summary
Mamata Banerjee's Trinamool Congress To Nominate Jaya Bachchan For Rajya Sabha.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X