क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ममता की बीजेपी को धमकी, नसीब अच्छा है, नहीं तो एक सेकेंड में पार्टी दफ्तर पर कर सकती हूं कब्जा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोलकाता में मंगलवार को हुई हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर जबरदस्त हमला बोला है। ममता ने मंगलवार को हिंसा के बाद सख्त तेवर दिखाते हुए कहा कि, तुम (बीजेपी) लोगों का नसीब अच्छा है कि मैं शांत बैठी हूं, नहीं तो एक सेकेंड में बीजेपी दफ्तर और तुम्हारे घरों पर कब्जा कर सकती हूं। बता दें कि, मंगलवार को भाजपा अध्यक्ष के रोड शो के दौरान हिंसा भड़क उठी थी। इस हिंसा में ईश्वर चंद्र विद्यासागर की मूर्ति तोड़ दी गई थी। मूर्ति तोड़ने का आऱोप टीएमसी ने बीजेपी पर लगाया था।

1 मिनट में पार्टी दफ्तरों पर कर सकती हैं कब्जा

1 मिनट में पार्टी दफ्तरों पर कर सकती हैं कब्जा

आजतक में छपी एक खबर के मुताबिक, हिंसा से गुस्साई पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी को चेतावनी देते हुए कहा कि, तुम लोगों का नसीब अच्छा है कि मैं यहां शांत बैठी हूं। नहीं तो मैं एक सेकेंड में बीजेपी ऑफिस और तुम्हारे घरों पर कब्जा कर सकती हूं। ममता ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर हमला बोलते हुए कहा कि वह क्या भगवान हैं, जो उनके खिलाफ कोई विरोध- प्रदर्शन नहीं कर सकता? अमित शाह इतने असभ्य हैं कि उन्होंने विद्यासागर की आवक्ष प्रतिमा तोड़ दी। वो सभी बाहरी लोग हैं। बीजेपी मतदान वाले दिन के लिए उन्हें लाई है।

<strong>कोलकाता में हिंसा के बाद ममता बनर्जी ने फेसबुक- ट्विटर पर बदली प्रोफाइल फोटो, जानें वजह</strong>कोलकाता में हिंसा के बाद ममता बनर्जी ने फेसबुक- ट्विटर पर बदली प्रोफाइल फोटो, जानें वजह

बीजेपी ने चुनाव आयोग के नाम पर राज्य के प्रशासन पर नियंत्रण कर लिया है

बीजेपी ने चुनाव आयोग के नाम पर राज्य के प्रशासन पर नियंत्रण कर लिया है

हवाला के जरिए बीजेपी पर पैसे पहुंचाने का आरोप लगाते हुए ममता ने कहा, 'बीजेपी ने चुनाव आयोग के नाम पर राज्य के प्रशासन पर नियंत्रण कर लिया है। कोलकाता और विधाननगर के पुलिस कमिश्नरों को बदलकर उन्होंने अपने लोग बैठाए हैं। अगर मेरे पुलिस कमिश्नर यहां तैनात रहते तो वे बीजेपी को करोड़ों रुपये की तस्करी करने से रोकते। मंगलवार को ममता बनर्जी ने कोलकाता और बिधाननगर के पुलिस कमिश्नरों को शहर में अवैध रूप से आ रहे पैसे को जब्त करने के लिए कार्रवाई के निर्देश दिए। ममता ने आरोप लगाया कि केंद्रीय बलों को लेकर आ रही गाड़ियों के जरिए बीजेपी के उम्मीदवारों को पैसे की सप्लाई हो रही है।

टीएमसी ने जारी किए हिंसा के सबूत

टीएमसी ने जारी किए हिंसा के सबूत

टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने ये तीन वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट से जारी किए हैं और आरोप लगाया है कि, अमित शाह के रोड शो के दौरान बीजेपी के गुंडे उत्पात मचा रहे थे। इन वीडियो को ओ ब्रायन ने तीन सबूत के तौर पर पेश किया है। बता दें कि, अमित शाह के रोड शो में गड़बड़ी की शुरुआत शाम 6.20 पर हुई जब शाह कलकत्ता यूनिवर्सिटी के गेट के पास पहुंचे। इस दौरान जब तृणमूल छात्र परिषद के समर्थकों ने उन्हें काले झंडे दिखाए तो धक्का-मुक्की और झड़प शुरू हो गई। लेकिन पुलिस ने तेजी से हालात पर काबू पा लिया। इसके ठीक 10 मिनट के बाद विद्यासागर कॉलेज के सामने पत्थर फेंका गया। इसके बाद बड़े पैमाने पर हिंसा भड़क उठी।

<strong> TMC का आरोप BJP ने बाहर से बुलाए गुंडे, बग्गा बोले- साबित हुआ तो राजनीति छोड़ दूंगा</strong> TMC का आरोप BJP ने बाहर से बुलाए गुंडे, बग्गा बोले- साबित हुआ तो राजनीति छोड़ दूंगा

Comments
English summary
mamata banerjee says They have good luck otherwise I can occupy BJP office in 1 second
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X