क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चुनाव से पहले एक और 'स्ट्राइक' की तैयारी में है भाजपा: ममता बनर्जी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों के लिए तारीखों के ऐलान के बाद सात चरणों में चुनाव कराए जाने पर भी सवाल उठने लगे हैं। टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसको लेकर विवादित टिप्पणी की है। ममता बनर्जी ने कहा,' कुछ पत्रकारों ने मुझे जानकारी दी है कि भाजपा दूसरे हमले की तैयारी कर रही है, ये कैसा हमला होगा, ये नहीं कहूंगी।, अप्रैल के महीने में शायद ये हमला हो सकता है।'

'..ताकि भाजपा अपनी योजना के तहत एक और स्ट्राइक करा सके'

'..ताकि भाजपा अपनी योजना के तहत एक और स्ट्राइक करा सके'

ममता बनर्जी ने कहा कि इसी कारण से लोकसभा चुनाव को 19 मई तक लंबा खींचा गया है ताकि भाजपा अपनी योजना के तहत एक और हमला (स्ट्राइक) करा सके। ममता बनर्जी ने कहा कि कृपया मुझे गलत तरीके से पेश ना करें। लेकिन बंगाल में माहौल खराब करना भाजपा की योजना का एक हिस्सा है, चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्था के लिए मेरे मन में सम्मान है।' उम्मीदवारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि सूची मंगलवार को जारी कर दी जाएगी। ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी सभी 42 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी।

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के गढ़ में आज कांग्रेस का चुनावी शंखनाद, हार्दिक पटेल भी आएंगे राहुल के साथ ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के गढ़ में आज कांग्रेस का चुनावी शंखनाद, हार्दिक पटेल भी आएंगे राहुल के साथ

बंगाल को बर्बाद करने की भाजपा कर रही कोशिश- ममता बनर्जी

बंगाल को बर्बाद करने की भाजपा कर रही कोशिश- ममता बनर्जी

वहीं, ममता बनर्जी के बयान पर बीजेपी की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है। पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि बेबुनियाद आरोप लगाना ममता बनर्जी की आदत है। वे हवा में बातें करती हैं और अगर उनके पास कुछ सबूत हों तो उसे दिखाना चाहिए। बता दें कि इसके पहले, ममता बनर्जी ने पाकिस्तान के बालाकोट में जैश के आतंकी ठिकानों पर एयर फोर्स की एयर स्ट्राइक का ब्योरा मांगा था।

एयर स्ट्राइक को लेकर देश में जारी है सियासत

एयर स्ट्राइक को लेकर देश में जारी है सियासत

पुलवामा हमले के 12 दिनों बाद भारतीय वायुसेना के मिराज-2000 लड़ाकू विमानों ने बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर बमबारी की थी जिसमें कई आतंकी मारे गए थे। इस एयर स्ट्राइक के बाद देश में सियासत शुरू हो गई है। विपक्षी दल एक तरफ बीजेपी पर एयर स्ट्राइक के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं तो दूसरी तरफ मारे गए आतंकियों की संख्या को लेकर भी देश में जमकर राजनीति हुई है।

Comments
English summary
mamata banerjee says, 7 phase polls to destroy bengal and to facilitate another strike
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X