क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एग्जिट पोल को ममता बनर्जी ने बताया गप, जताई साजिश की आशंका

Google Oneindia News

नई दिल्ली लोकसभा चुनाव के संपन्न होने के बाद जिस तरह से तमाम एग्जिट पोल के नतीजे सामने आए हैं और यह भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में जाते दिख रहे हैं उसपर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इस खारिज कर दिया है। ममता बनर्जी ने एग्जिट पोल को गप करार देते हुए कहा कि इसके पीछे की वजह यह है कि हजारों ईवीएम को इस गपबाजी के बीच बदला जाए। मैं तमाम विपक्षी दलों से अपील करती हूं कि वह एकजुट, मजबूत और सख्त रहिए। हम एक साथ मिलकर इस लड़ाई को लड़ेंगे।

mamata

एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए के खाते में तकरीबन 300 सीटें आ रही हैं, जबकि कांग्रेस सिर्फ 120 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है। इस बारत के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल में बेहतर प्रदर्शन करती नजर आ रही है। एग्जिट पोल के अनुसार पश्चिम बंगाल की 42 में से 13 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी जीतती नजर आ रही है। वहीं मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में हार के महज छह महीने के भीतर भाजपा ने यहां पर वापसी की है। एग्जिट पोल के नतीजों को ना सिर्फ ममता बनर्जी बल्कि राष्ट्रीय जनता दल ने भी सिरे से खारिज कर दिया है। राजद की ओर से कहा गया है कि Exit Poll होता है। उपभोक्ता वर्ग की पार्टी को जीतते दिखाना उनकी व्यवसायिक मजबूरी है। अगर उपभोक्ता वर्ग की पार्टी हारती है तो लोग निराशा में टीवी ही बंद कर देंगे। टीवी बंद तो TRP डाउन। Exit Poll पर उनका जोश और परिणाम की यह भी एक वजह है।

वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने के बाद कहा कि हर एग्जिट पोल गलत नहीं हो सकता! वक्तआ गया है कि टीवी को बंद और सोशल मीडिया से लॉग आउट करके 23 मई का इंतजार किया जाए। देखते हैं क्या दुनिया उस दिन भी अपनी धुरी पर घूम रही होगी। गौरतलब है कि रविवार शाम को मतदान खत्म होने के बाद टीवी चैनलों ने एग्जिट पोल जारी किए। टाइम्स नाउ-VMR, सी वोटर, जन की बात, एबीपी, इंडिया टुडे, न्यूज नेशन ज्यादातर ने या तो एनडीए के आसानी से सरकार बना लेने की बात कही है या फिर बहुमत के करीब ही रहने के दावा किया है। कई एग्जिट पोल में एनडीए के 300 से ज्यादा सीटें हासिल करने की बात कही गई है।

इसे भी पढ़ें- जिन 3 राज्यों में 6 महीने पहले बनी कांग्रेस की सरकारें, वहाँ मिलेंगी केवल 13 सीटें: एग्जिट पोलइसे भी पढ़ें- जिन 3 राज्यों में 6 महीने पहले बनी कांग्रेस की सरकारें, वहाँ मिलेंगी केवल 13 सीटें: एग्जिट पोल

Comments
English summary
Mamata Banerjee rejects Exit polls calls it gossip smells conspiracy.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X