क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

प्रशांत किशोर को जेड श्रेणी की सुरक्षा देगी पश्चिम बंगाल सरकार

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल सरकार चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को 'जेड' श्रेणी की सुरक्षा देगी। बताया गया है कि राज्य सचिवालय ने इसको हरी झंडी दे दी है और गृह विभाग इसके लिए औपचारिकताएं पूरी कर रहा है। प्रशांत किशोर पिछले साल चुनावी रणनीतिकार के तौर पर टीएमसी से जुड़े थे। प्रशांत किशोर की संस्था आई-पीएसी पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में टीएमसी की चुनावी रणनीति देख रही है।

Z Security to Prashant Kishor, Mamata Banerjee, Prashant Kishor, west bengal, प्रशांत किशोर, ममता बनर्जी,

पश्चिम बंगाल सरकार से जेड सिक्योरिटी की बात पर प्रशांत किशोर की ओर से इस पर कोई टिप्पणी नहीं आई है। टीएमसी के नेतृत्व ने भी इस पर अभी कुछ नहीं कहा है।ऐसी भी अटकलें लगायी जा रही हैं कि प्रशांत किशोर 2021 के विधानसभा चुनावों के पहले ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।

वहीं प्रशांत किशोर को जेड सिक्योरिटी की खबरों पर सीपीआईएम विधायक दल के नेता सुजान चक्रवर्ती ने सवाल खड़े किए हैं। सुजान चक्रवर्ती ने पूछा है राज्य सरकार के खर्चे पर किशोर को जेड श्रेणी की सुरक्षा क्यों दी जा रही है। पश्चिम बंगाल के जनजीवन से उनका कोई संबंध नहीं है। जब राज्य से उनका कोई सीधा ताल्लुक नहीं है तो उनको ये खास सहूलियत क्यों दी जाए।

प्रशांत किशोर पहली बार 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद चर्चा में आए थे, इस चुनाव में उन्होंने नरेंद्र मोदी के चुनावी अभियान की जिम्मेदारी संभाली थी। इसके बाद वो कई दूसरे दलों के लिए भी काम कर चुके हैं। इनमें कांग्रेस, जेडीयू, आप और दूसरे दल शामिल हैं। प्रशांत किशोर बाद में सक्रिय राजनीति में आए और जेडीयू में शामिल हुए। सीएए और एनआरसी पर अपनी ही पार्टी के खिलाफ वो खड़े हो गए, जिसके बाद हाल ही में उन्हें जदयू से निकाल दिया गया।

प्रशांत किशोर की संस्था आई-पीएसी, भाजपा, आप, कांग्रेस के अलावा ओडिशा में नवीन पटनायक की पार्टी बीजेडी के लिए और आंध्र प्रदेश में जगन मोहन रेड्डी की पार्टी वाईएसआर कांग्रेस के लिए भी काम कर चुकी है। हाल ही में दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान प्रशांत की संस्था आप पार्टी से जुड़ी थी।

ये भी पढ़िए- जदयू नेता अजय आलोक बोले- दिमागी संतुलन खो चुके हैं प्रशांत किशोरये भी पढ़िए- जदयू नेता अजय आलोक बोले- दिमागी संतुलन खो चुके हैं प्रशांत किशोर

Comments
English summary
Mamata Banerjee Govt to Provide Z Category Security to Prashant Kishor
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X