क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उड़ान से कुछ घंटे पहले ममता बनर्जी ने रद्द किया अपना चीन दौरा

By Rizwan
Google Oneindia News

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपना चीन दौरा रद्द कर दिया है। ममता बनर्जी को शुक्रवार शाम को ही चीन के लिए उड़ना था, ऐन मौके पर ही ये दौरा रद्द किया गया है। बनर्जी ने दौरा रद्द करने की जानकारी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को दे दी है। चीन के नेताओं के साथ होने वाली राजनीतिक और दूसरा बैठकों के आखिरी वक्त तक भी तय ना हो पाने के चलते बनर्जी ने दौरा रद्द किया है। ममता बनर्जी का एक प्रतिनिधिमंडल के साथ शुक्रवार से भारत और चीन के बीच राजनीतिक विचार-विमर्श के लिए नौ दिन के चीन दौरे पर जाने का कार्यक्रम था।

mamata

ममता बनर्जी ने खुद ट्वीट कर चीन दौरा होने की जानकारी दी है। ममता बनर्जी ने शुक्रवार दोपहर किए ट्वीट किया कि चीन में हमारे राजदूत ने जानकारी दी है कि उपयुक्त स्तर पर राजनीतिक बैठकें तय होने की चीन ने पुष्टि नहीं की है। ये बैठकें आदान-प्रदान कार्यक्रम का हिस्सा थी, ऐसे में मेरे और पूरे प्रतिनिधिमंडल के वहां जाने का कोई मतलब नहीं रह जाता है।

ममता बनर्जी ने कहा है कि हमारे राजदूत ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने की कोशिशें की लेकिन राजनीतिक बैठकें तय ना हो पाने की वजह से हमें यह दौरा रद्द करना पड़ रहा है। ममता बनर्जी ने कहा है कि वो आगामी दिनों में भारत और चीन की दोस्ती में योगदान करना चाहती हैं। दोस्ती ही दोनों देशों के हित में है।

पश्चिम बंगाल के वित्तमंत्री अमित मित्रा ने कहा है कि चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की मंजूरी नहीं मिलने के चलते मुख्यमंत्री ने यह दौरा रद्द किया है। उन्होंने कहा कि बैठकें ना होने की स्थिति में सिर्फ घूमने के लिए चीन जाने का कोई मतलब नहीं रह जाता। मुख्यमंत्री को बीजिंग और शंघाई में व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करनी थी।

ममता की चीन यात्रा रद्द होने पर बीजेपी नेता रुपा गांगुली ने निशाना साधा है। गांगुली ने कहा कि, उन्होंने दावा किया था कि केंद्रीय मंत्रियों ने वहां जाने की उन्हें ज़िम्मेदारी दी है। वह कौन है? क्या हमारे पास केंद्रीय मंत्री नहीं हैं जो चीन जा सकें। वार्ता दो देशों के बीच जाती है, वह किसके बीच आती है?

कश्मीर: राज्यपाल की सर्वदलीय बैठक में पहुंचे उमर अब्दुल्ला, सत शर्मा, मीरकश्मीर: राज्यपाल की सर्वदलीय बैठक में पहुंचे उमर अब्दुल्ला, सत शर्मा, मीर

English summary
Mamata Banerjee cancels China visit
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X