क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आपातकाल की बरसी पर ममता बनर्जी का तीखा हमला, बोलीं- पिछले 5 साल से देश में 'सुपर इमरजेंसी'

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बीजेपी पर हमला जारी है। बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पर ममता बनर्जी ने एक बार फिर तीखा हमला बोला है। दरअसल, आज से ठीक 44 साल पहले, 25 जून 1975 को भारत में आपातकाल लागू हुआ था। इसी दिन को याद करते हुए टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

पिछले पांच साल से देश में सुपर इमरजेंसी- ममता

पिछले पांच साल से देश में सुपर इमरजेंसी- ममता

ममता बनर्जी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'आज इमरजेंसी की बरसी है, लेकिन पिछले पांच साल से देश में सुपर इमरजेंसी के हालात हैं। हमें इतिहास से काफी कुछ सीखना चाहिए और लोकतांत्रिक संस्थाओं को बचाने के लिए लड़ाई लड़ते रहना चाहिए।' आपातकाल की बरसी के बहाने ममता बनर्जी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली के बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता की पत्नी ठक-ठक गैंग की बनीं शिकार, बदमाशों ने उड़ाया पर्सये भी पढ़ें: दिल्ली के बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता की पत्नी ठक-ठक गैंग की बनीं शिकार, बदमाशों ने उड़ाया पर्स

ममता रहीं हैं बीजेपी पर हमलावर

ममता रहीं हैं बीजेपी पर हमलावर

लोकसभा चुनावों के दौरान बीजेपी और टीएमसी के बीच तल्खियां बढ़ी हैं। वहीं ममता बनर्जी की बात करें तो, उन्होंने पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई लगभग सारी बैठकों से खुद को अलग रखा है। ममता बनर्जी पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल नहीं हुई थीं। इसके अलावा वे नीति आयोग की बैठक में भी शामिल नहीं हुई थीं। ममता बनर्जी ने कई बार पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला है। जबकि बीजेपी के नेता भी बंगाल में राजनीतिक हिंसा के लिए ममता बनर्जी और उनकी पार्टी टीएमसी को जिम्मेदार ठहराते रहे हैं।

आज के दिन 44 साल पहले देश में आपातकाल की घोषणा हुई थी

आज के दिन 44 साल पहले देश में आपातकाल की घोषणा हुई थी

बता दें कि आज के दिन यानी 25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल की घोषणा की थी। आपातकाल देश में करीब 2 साल तक रहा। इस दौरान सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वाले हर शख्स को जेल में डाला जा रहा था, प्रेस पर पाबंदी लगा दी गई थी। राजनीतिक दलों के नेताओं को जेल में डाल दिया गया था। इसी आपातकाल को लेकर बीजेपी और पीएम मोदी कांग्रेस पर अक्सर हमलावर रहते हैं।

Comments
English summary
mamata banerjee attack modi govt says- india went through super emergency in last 5 years
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X