क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'पूंछ का बाल' बताने भड़की कांग्रेस, प्रधानमंत्री मोदी से मांगा जवाब

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की टिप्पणी से कांग्रेस नाराज है। पार्टी नेता ने कहा कि अनुभवी के लोगों के ऐसे बयान चकित करते हैं। बता दें कि तोमर ने कहा था कि 'नरेंद्र मोदी जी और कांग्रेस नेता में जो अंतर है वो इतनी दूरी का है, जितना अंतर मूंछ के बाल और पूंछ के बाल में होता है।' उनकी इस टिप्पणी पर लोकसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि क्यों बीजेपी के अनुभवी लोग भी इस तरह से बात कर रहे हैं। इससे संसद सदस्यों की छवि को नुकसान पहुंचाता है। प्रधानमंत्री को कम से कम स्पष्टीकरण देना चाहिए और ऐसे शब्दों का इस्तेमाल ना करने के लिए कहना चाहिए। गौरतलब है कि तोमर मध्य प्रदेश स्थित शिवपुरी में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। बता दें कि शिवपुरी जिले के कोलारस और अशोकनगर के मुंगावली विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाले हैं।दोनों सीटें कांग्रेस के पास रही हैं।

तोमर ने कहा था...

तोमर ने कहा था...

भाजपा, इन दोनों सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए जमीन आसमान एक कर रही है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का जिक्र करते हुए तोमर ने कहा कि कांग्रेस ने यूपी में राहुल गांधी को आगे कर सपा के अखिलेश यादव से समझौता कर चुनाव लड़ा।

मोदी के साथ है जनता

मोदी के साथ है जनता

तोमर ने कहा था किराहुल और अखिलेश को उम्मीद थी कि युवाओं का वोट मिलेगा। फिर गुजरात में भी तीन युवाओं के साथ कांग्रेस ने चुनाव लड़ा, लेकिन चुनाव परिणामों ने यह साबित कर दिया कि देश की जनता नरेंद्र मोदी के साथ ही है।

कांग्रेस एक परिवार की पार्टी

कांग्रेस एक परिवार की पार्टी

तोमर ने कहा कि कांग्रेस एक परिवार की पार्टी है लेकिन भाजपा में एक चायवाला भी पीएम बन सकता है। अभी जिन दो सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं वो कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का क्षेत्र है। भाजपा वहां कांग्रेस को हराकर सिंधिया पर सवाल करने का मौका हासिल करना चाहती है।

English summary
Mallikarjun Kharge Comments on Union Minister Narendra Singh Tomar's statement
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X