क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जायरा वसीम के फैसले पर भड़कीं रवीना टंडन, शिवसेना-कांग्रेस-भाजपा ने भी उठाए सवाल

Google Oneindia News

मुंबई। फिल्म 'दगंल' के जरिए लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली अभिनेत्री जायरा वसीम ने अचानक बॉलीवुड छोड़ने का ऐलान करके चौंका दिया था, लोगों को समझ ही नहीं आ रहा कि जायरा ने ऐसा फैसला कैसे ले लिया, इसी उधेड़बुन में उलझे लोग सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं, कुछ लोगों ने जायरा के फैसले का समर्थन किया है तो कुछ लोगों ने जायरा के फैसले को बचकाना बताते हुए विरोध भी किया है और नाराजगी भी जताई है।

शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने उठाए सवाल

जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दु्ल्ला के समर्थन के बाद शिवसेना ने जायरा के फैसले पर तीखी प्रतिक्रिया दी है, शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने एक के बाद कई ट्वीट कर धर्म के आधार पर ऐक्टिंग छोड़ने के फैसले की आलोचना की है। प्रियंका ने ट्वीट कर लिखा, 'यदि आपकी आस्था आपको आकर्षित कर रही है तो आप इसका पालन कर सकते हैं, लेकिन प्लीज धर्म को आधार बनाकर अपने करियर का फैसला ना करें।'

यह पढ़ें: तो क्या हैक हुआ है जायरा वसीम का सोशल मीडिया अकाउंट?यह पढ़ें: तो क्या हैक हुआ है जायरा वसीम का सोशल मीडिया अकाउंट?

आखिर कौन इस युवा कलाकार को धमकी दे रहा: भाजपा

आखिर कौन इस युवा कलाकार को धमकी दे रहा: भाजपा

तो वहीं बीजेपी प्रवक्ता ब्रिगेडियर अनिल गुप्ता ने जायरा के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'इस मामले में जांच की जरूरत है कि आखिर कौन इस युवा कलाकार को धमकी दे रहा था, यह दुर्भाग्यपूर्ण है, यह कश्मीर में कट्टरता का उदाहरण है।'

कांग्रेस ने भी खड़े किए प्रश्न

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी जायरा के फैसले पर हैरानी जताते हुए ट्वीट किया, 'हालांकि मैं ज़ायरा वसीम के फ़िल्मों और उनकी रचनात्मक स्वतंत्रता को छोड़ने के फैसले का सम्मान करता हूं, लेकिन आस्था का कलात्मक अभिव्यक्ति से कोई लेना-देना नहीं है। इस तरह की टिप्पणी गुमराह और विभाजन करने को बढ़ावा देती है।'

रवीना टंडन ने जायरा की लगाई क्लास

तो बॉलीवुड की 'मस्त-मस्त गर्ल' रवीना टंडन ने जायरा के इस फैसले पर नाराजगी जताई है। रवीना टंडन ने ट्विटर पर लिखा, 'कोई फर्क नहीं पड़ता अगर वो लोग जिन्होंने महज 2 फिल्मों में काम किया है, इस इंडस्ट्री के प्रति कृतज्ञता महसूस नहीं करते हैं कि उन्हें यहां क्या-क्या मिला है।'उन्होंने आगे 'आशा करिए कि वो शांति के साथ यहां से निकल जाएं और अपने उल्टे रास्तों पर चलने वाली सोच को खुद तक ही सीमित रखें।'

यह पढ़ें: मुंबई में टूटा बारिश का रिकॉर्ड, जून की औसत बारिश का 97% कोटा पूरायह पढ़ें: मुंबई में टूटा बारिश का रिकॉर्ड, जून की औसत बारिश का 97% कोटा पूरा

Comments
English summary
Shiv Sena Slams Zaira Wasim For Making Islam Sound 'intolerant' As She Quits Bollywood Citing Religion, here is tweets, please have a look.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X