क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ट्रेंड मॉडल और मिसेज इंडिया अर्थ की फाइनलिस्ट रह चुकी थीं मेजर की पत्‍नी शैलजा, एक्‍स्‍ट्रा लव अफेयर ने ली जान

By Ankur Kumar Srivastava
Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। दिल्‍ली के कैंट इलाके में हुए मेजर अमित द्विवेदी की पत्‍नी शैलजा द्विवेदी की हत्‍या की गुत्‍थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने इस मामले में इंडियन आर्मी के ही एक और मेजर को मेरठ के कैंट इलाके से गिरफ्तार किया है। हत्‍यारोपी मेजर की पहचान निखिल हांडा के रूप में हुई है। इस कत्ल के पीछे लव अफेयर की बातें बताई जा रही हैं। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है इस मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। ताजा खुलासा शैलजा को लेकर हुआ है। शैलजा मिसेज इंडिया अर्थ 2017 की फाइनलिस्ट रह चुकी थीं। इतना ही नहीं शैलजा एक फैशन मैगजीन की कवर गर्ल भी रह चुकी थीं। शैलजा ने कैच एंड केयर एनजीओ के साथ भी काम किया था जहां वो गरीब बच्चों को फ्री वक्त में पढ़ाया करती थी। विस्‍तार से जानिए शैलजा की जिदंगी के बारे में सबकुछ

मिस इंडिया अर्थ फाइनलिस्ट रह चुकी थीं शैलजा

मिस इंडिया अर्थ फाइनलिस्ट रह चुकी थीं शैलजा

पंजाब की रहने वाली शैलजा पहले लेक्चरर थीं, लेकिन बाद में उन्होंने दूसरों के लिए जीना शुरू कर दिया था और यहीं से उनकी जिंदगी ने उड़ान शुरू की। शैलजा की एक बड़ी खूबी उनका बेहद खूबसूरत होना भी था। शैलजा ने देश की 48 शादीशुदा सुंदरियों में अपनी जगह बनाई थी। पिछले साल अक्टूबर महीने में हुई मिसेज इंडिया अर्थ के फाइनल में शैलजा ने अपने शहर अमृतसर के साथ पंजाब का प्रतिनिधित्व किया था।

मिस इंडिया अर्थ फाइनलिस्ट रह चुकी थीं शैलजा

मिस इंडिया अर्थ फाइनलिस्ट रह चुकी थीं शैलजा

पंजाब की रहने वाली शैलजा पहले लेक्चरर थीं, लेकिन बाद में उन्होंने दूसरों के लिए जीना शुरू कर दिया था और यहीं से उनकी जिंदगी ने उड़ान शुरू की। शैलजा की एक बड़ी खूबी उनका बेहद खूबसूरत होना भी था। शैलजा ने देश की 48 शादीशुदा सुंदरियों में अपनी जगह बनाई थी। पिछले साल अक्टूबर महीने में हुई मिसेज इंडिया अर्थ के फाइनल में शैलजा ने अपने शहर अमृतसर के साथ पंजाब का प्रतिनिधित्व किया था।

इसे भी पढ़ें- लेडी ASI के घर आपत्तिजनक अवस्‍था में पकड़े गए लड़का-लड़की, गांववालों ने कहा- देह व्‍यापार चल रहा हैइसे भी पढ़ें- लेडी ASI के घर आपत्तिजनक अवस्‍था में पकड़े गए लड़का-लड़की, गांववालों ने कहा- देह व्‍यापार चल रहा है

शैलजा ने ली थी मॉडलिंग और पर्सनैलिटी डेवलपमेंट की ट्रेनिंग

शैलजा ने ली थी मॉडलिंग और पर्सनैलिटी डेवलपमेंट की ट्रेनिंग

शैलजा पंजाब के पुतलीघर की रहने वाली थी। उसने डीएवी कॉलेज से ट्रैवल एंड टूरिज्म में ग्रेजुएशन करने के बाद गुरु नानक देव विश्वविद्यालय से ज्योग्राफी और टाऊन प्लानिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। पढ़ाई खत्म करने के बाद शैलजा ने लेक्चरर की नौकरी की और करीब 5 साल तक इस पद पर काम किया। इसके बाद 2009 में जब शादी हुई तो शैलजा ने परिवार संभाल लिया, लेकिन बाद में शादीशुदा जिंदगी के बीच उन्होंने पुणे के ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में मॉडलिंग और पर्सनैलिटी डेवलपमेंट की ट्रेनिंग ली।

मिस्ट्रेस इंडिया अर्थ मैगजीन की कवर गर्ल रह चुकी थीं शैलजा

मिस्ट्रेस इंडिया अर्थ मैगजीन की कवर गर्ल रह चुकी थीं शैलजा

मिस्ट्रेस इंडिया अर्थ मैगजीन के कवर पर पिछले साल जुलाई में सबसे अधिक क्रिएटिव महिला के रूप में शैलजा की फोटो भी छपी थी। शैलजा पढ़ाई के दौरान सामाजिक कार्यों में भी जुटी रहती थी। एनजीओ कैच एंड केयर के अंतर्गत गरीब बच्चों को पढ़ाने का काम किया।

खुद को खुशमिजाज, जिंदादिल और खुशनसीब लड़की मानती थीं शैलजा

खुद को खुशमिजाज, जिंदादिल और खुशनसीब लड़की मानती थीं शैलजा

मिस इंडिया अर्थ फाइनलिस्ट होने के बाद एक इंटरव्‍यू में शैलजा ने कहा था मेरी नजर में दुनिया प्यार और करुणा से भरी है। मैं लोगों से बात करना पसंद करती हूं। मैं आत्मविश्वासी, खुशमिजाज, जिंदादिल और खुशनसीब लड़की हूं। मेरे लिए उपलब्धि वो है जो आप मेहनत, कुशलता और साहस से पाएं। मैंने अपनी जिंदगी के प्यार से शादी की है और एक बहुत प्यारा शरारती बच्चा हमारा है। कहते हैं जब आपकी चाहत किसी के लिए मजबूत हो तो आप में सुपरह्यूमन वाली ताकत आ जाती हैं।

इसे भी पढ़ें- किसान की पत्‍नी को बैंक मैनेजर का 'गंदा ऑफर', सेक्‍स करो तो तुरंत लोन पास कर दूंगा, और भी कई फायदे होंगेइसे भी पढ़ें- किसान की पत्‍नी को बैंक मैनेजर का 'गंदा ऑफर', सेक्‍स करो तो तुरंत लोन पास कर दूंगा, और भी कई फायदे होंगे

Comments
English summary
Major Amit Dwivedi's wife Shailza Dwivedi Murder Case: All you need to know about her life, see pictures.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X