क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: भाषण चोरी के आरोपों पर भड़कीं महुआ मोइत्रा, कहा-मेरा भाषण दिल से आया

Google Oneindia News

नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने बुधवार को लोकसभा में उनके द्वारा दिए गए भाषण को लेकर मीडिया में चल रही खबरों को लेकर जमकर भड़ास निकाली। मोइत्रा ने अमेरिकी कमेंट्रेटर मार्टिन लॉन्गमैन के ट्वीट का जिक्र करते हुए कहा कि, उनके द्वारा दिए गया भाषण खुद उनका था। मैंने किसी का भाषण चोरी नहीं किया है। मीडिया के इन आरोपों के बीच मार्टिन लॉन्गमैन ने ट्वीट कर महुआ का पक्ष लिया है। उन्होंने कहा है कि, महुआ ने जो भाषण दिया वह खुद उनका था।

Mahua Moitra lashed out at media after her maiden speech in Lok Sabha attracted charges of plagiarism

महुआ मोइत्रा के भाषण को लेकर मार्टिन लॉगमैन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, मैं इंटरनेट पर भारत में भी चर्चित हो गया हूं, क्योंकि एक राजनेता पर मेरे शब्दों का प्रयोग करने का झूठा आरोप लगाया जा रहा है। यह एक हास्यपद हरकत है लेकिन ऐसे दक्षिणपंथी *** हर देश में पाए जाते हैं। बता दें कि मीडिया ने मोइत्रा के भाषण के बाद ये आरोप लगाया था कि मोइत्रा ने अमेरिकी कमेंट्रेटर मार्टिन लांगमैन के शब्दों का प्रयोग किया है।

महुआ ने इन आरोपों पर पलटवार किया है। उन्होंने आर्टिकल के लेखक का एक ट्वीट दिखाते हुए कहा कि वो खुद बोल रहे हैं कि मेरा आर्टिकल चुराने की बात गलत है। हर देश में ऐसे बेहूदा दक्षिणपंथी होते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने अपने भाषण में डॉ लॉरेंस ब्रिट के फासीवाद के सात संकेतों को कोट किया था। मैंने अपने भाषण के दौरान सभी को बताया था कि इनमें से सात संकेत भारत जैसे देश में भी लागू होते हैं। उन्होंने कहा कि, मेरा मेरे दिल से निकला है।

बता दें कि, मोइत्रा ने अपने 'फासीवाद' भाषण में मोदी सरकार को जमकर लताड़ा था। जिसने सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही लूटी। संसद में पहली बार बोलते हुए महुआ ने सात संकेतों का जिक्र किया और अमरीका के 'होलोकॉस्ट मेमोरियल म्यूज़ियम' की मेन लॉबी में साल 2017 में प्रदर्शित एक पोस्टर का हवाला दिया था।

राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, चार पन्ने के लेटर में कही ये बड़ी बातेंराहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, चार पन्ने के लेटर में कही ये बड़ी बातें

Comments
English summary
Mahua Moitra lashed out at media after her maiden speech in Lok Sabha attracted charges of plagiarism
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X