क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए सड़क पर ऐसा क्‍या हुआ जो आनंद महिंद्रा ने कहा 'खास मिशन के लिए बोलेरो जीवित चीज बन गई'

जानिए सड़क पर ऐसा क्‍या हुआ जो आनंद महिंद्रा ने कहा 'खास मिशन के लिए बोलेरो जीवित चीज बन गई

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत के मशहूर उद्योगपति महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर मजेदार कमेंट करने के लिए पहले से ही लोकप्रिय हैं। सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं। इस बार आनंद महिंद्रा ने ट्वीटर पर एक सड़क का एक ऐसा वीडियो रिट्टीट किया और कुछ ऐसा लिखा जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे। जानिए पूरा मामला...

इंजीनियरिंग के बाद नौकरी नहीं मिली तो अब ऐसे हर महीने दो लाख रुपए कमा रही 27 साल की ये लड़कीइंजीनियरिंग के बाद नौकरी नहीं मिली तो अब ऐसे हर महीने दो लाख रुपए कमा रही 27 साल की ये लड़की

महिंद्रा बोलेरो ने जेसीबी से बचाई शख्‍स की जान

महिंद्रा बोलेरो ने जेसीबी से बचाई शख्‍स की जान

हम सभी बचपन से ये कहावत सुनते आएं है जाको राखे साइयां मार सके न कोय। आनंद महिन्‍द्रा ने जो वीडियो शेयर किया है उसे देखकर आप भी यही बात फिर दोहराएंगे। इस वीडियो में आप देख सकते है कि सड़क किनारे एक आदमी अपनी बाइक के साथ खड़ा होता है। इसी दौराना अचानक सड़क की दूसरी ओर से जेसीबी इस शख्‍स की तरफ तेजी से आती हैं इतने में बीच में एक हीरो की तरह एक बोलैरो आती है और उस आदमी की जान बचा लेती है। बोलेरे के बिलकुल नजदीक वो शख्‍स आ जाता है लेकिन वो साफ बच जाता है और जब कि उसकी बाइक गिर जाती है। बुलडोजर से भिड़ने के कारण बोलैरो का आगे का हिस्‍सा बुरी तरह टूट जाता है।

महिंद्रा ने इस वीडियो को देख लिखी ये बात

महिंद्रा ने इस वीडियो को देख लिखी ये बात

इस वीडियो को आलोक श्रीवास्‍वत ने अपने ट्वीट किया और लिखा ऊपर वाला किसी को बचाना चाहे तो @MahindraBolero भी भेज सकता है! महिन्‍द्रा कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा ने इस पर रिट्वीट किया कि और लिखा ऐसा लग रहा था कि बोलेरो एक जीवित चीज बन गई और उसका एकमात्र मिशन मोटर साइकिल चालक को बचाना था।

यूजर लिख रहे, सर ये बोलेरो, आपसे inspired है

इस वीडियो को 10 लाख से अधिक व्‍यूज आ चुके है और ये वीडियो जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है। इसे देखकर यूसर्ज अपनी जमकर प्रतिक्रियाएं देर रहे हैं। अधिकांश लोग ये ही कह रहे हैं कि भगवान ने इस आदमी को बचाने के लिए बीच में बोलेरो को भेज दिया। वहीं एक यूजर आनंद सुसोदिया के लिखा आनंद महिंद्रा को लिख रहे है कि सर ये बोलेरो। आपसे inspired है।

 पहले फ्लाइट की ये तस्‍वीर शेयर कर आनंद महिंद्रा लिखी थी ये मजेदार बात

पहले फ्लाइट की ये तस्‍वीर शेयर कर आनंद महिंद्रा लिखी थी ये मजेदार बात

बता दें लॉकडाउन खत्म होने के बाद देश में जब घरेलू उड़ान शुरु हुई तो फ्लाइट में यात्रियों और एयरलाइंस के कर्मचारियों ने मास्‍क, फेस शील्‍ड और दस्‍ताने पहना। जिस पर महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने फ्लाइट के अंदर की एक खास फोटो ट्वीट की थी इस फोटो में सुरक्षा उपकरण पहने फ्लाइट अटेंडेंट और दस्ताने, मास्क और फेस शील्‍ड पहने हुए इंडिगो की फ्लाइट में यात्रियों को देखा जा सकता है। फोटो शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने कैप्‍शन लिखा- "अगर आपने मुझे ये तस्वीरें सिर्फ छह महीने पहले दिखाईं, तो मुझे लगता कि ये किसी साइंस फिक्शन फिल्म की सेट से लिया गया है।

चाइनीज एडिटर को रीट्वीट कर आनंद महिंद्रा ने दिया था मुंहतोड़ जवाब

चाइनीज एडिटर को रीट्वीट कर आनंद महिंद्रा ने दिया था मुंहतोड़ जवाब

वहीं पिछले दिनों भारत चाइना के बीच सीमा पर चल रहे तनाव के बीच मोदी सरकार ने सुरक्षा के मद्देनजर 59 चाइनीज ऐप्स को बैन कर दिया है। इस बैन के बाद चाइनीज सरकार का माउथ पीस, Global Times के एडिटर हू शिजिन ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया और कहा कि अगर चीन के लोग भारतीय प्रॉडक्ट को बैन भी करना चाहें तो उनके पास कोई विकल्प नही हैं। इसलिए भारतीयों के पास कुछ होना चाहिए जो राष्ट्रवाद से ज्यादा महत्वपूर्ण हो। इस एडिटर के इस कमेन्‍ट पर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने रिट्वीट करते हुए कहा कि यह कमेंट भारतीय कंपनियों के लिए सबसे प्रभावी कारक हो सकता है। उन्होंने इस प्रोवोकेशन के लिए हू शिजिन को शुक्रिया भी कहा था। साथ में यह भी चेतावनी दी कि इससे हम दिशा में काफी तेजी से आगे बढ़ेंगे।

आनंद महिन्‍द्रा कंबाला जॉकी को ओलिंपिक में शामिल करने की थी पैरवी

आनंद महिन्‍द्रा कंबाला जॉकी को ओलिंपिक में शामिल करने की थी पैरवी

बता दें कर्नाटक के कंबाला फेस्‍टिबल के दौरान भैंसों की रेस में श्रीनिवास गौड़ा ने 13.62 सेकंड में 142.50 मीटर दूरी ( इसका मतलब 100 मीटर की दूरी सिर्फ और सिर्फ 9.55 सेकंड में) तय की। ऐसा कर वह कर्नाटक के पारंपरिक खेल में इतिहास के सबसे तेज धावक बन गए थे। उनके इस वीडियो को महिंद्रा ग्रुप के चैयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी शेयर किया , जिसके बाद खेल मंत्री किरण रिजिजू ने श्रीनिवास को ट्रायल के लिए बुलाने का फैसला किया था। आनंद महिंद्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि 'एक बार इस खिलाड़ी के शरीर को देखिए यह एथलेटिक्स में काफी कुछ कर सकता है। अब या तो खेल मंत्री किरेन रिजिजू उन्हें ट्रेनिंग दें या हम कंबाला जॉकी को ओलिंपिक में शामिल करें, जो भी हो हम श्रीनिवासन के लिए गोल्ड मेडल चाहते हैं।'

Comments
English summary
Mahindra Bolero saved man's life from JCB, Anand Mahindra wrote this by sharing video
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X