क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

TIME का आर्टिकल शेयर कर मोदी पर भड़के महेश भट्ट, लोगों ने कहा- सेक्युलर प्लेग से ग्रसित हैं आप

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मोदी सरकार ने प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की है लेकिन कुछ लोगों को अभी भी ये बात पच नहीं रही है और इसी कारण वो अभी भी मोदी और उनकी सरकार पर निशाना साधने का कोई मौका छोड़ नहीं रहे हैं, पीएम पर करार वार करने वालों की लिस्ट में अब नाम शामिल हुआ है मशहूर फिल्म निर्माता- निर्देशक और लेखक महेश भट्ट का, जिन्होंने पीएम मोदी पर तीखा वार किया है लेकिन इस वार के चलते वो भी लोगों के निशाने पर आ गए हैं और ट्विटर पर ट्रोल हो रहे हैं।

महेश भट्ट ने साधा PM मोदी पर निशाना

महेश भट्ट ने साधा PM मोदी पर निशाना

दरअसल महेश भट्ट ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पत्रकार राणा अयूब का एक आर्टिकल शेयर किया था, जिसका शीर्षक था- वो चुनाव जिनके चलते करोड़ों लोग डर के साए में हैं, इस आर्टिकल में राणा अयूब ने एनआरसी पॉलिसी, भीड़ द्वारा गौ रक्षा के नाम पर हत्या और ध्रुवीकरण की कोशिशों के चलते देश में एक बड़ा समुदाय अपने भविष्य को लेकर लिखा है। आपको बता दें कि पत्रकार राणा अयूब को वामपंथी विचारधारा से प्रभावित कहा जाता है।

यह पढ़ें: प्रचंड जीत के बाद बोले मोहन भागवत-राम का काम करना है, राम का काम होकर रहेगायह पढ़ें: प्रचंड जीत के बाद बोले मोहन भागवत-राम का काम करना है, राम का काम होकर रहेगा

'मोदी ने खतरनाक हिंदू राष्ट्रवाद के विचारों को उन्मुक्त किया'

राणा ने यह आर्टिकल टाइम मैगजीन के लिए लिखा था, भट्ट ने इस आर्टिकल को शेयर करते हुए लिखा था कि ऐसे दस्तूर को, ऐसे बेनूर को, मैं नहीं मानता, मैं नहीं जानता, मोदी ने खतरनाक हिंदू राष्ट्रवाद के विचारों को उन्मुक्त किया है। वे दूसरे कार्यकाल में और भी ज्यादा मजबूत होंगे।

लोगों ने महेश भट्ट की लगा दी क्लास

महेश भट्ट के इस ट्वीट पर बीजेपी वालों की तो कोई प्रतिक्रिया नहीं आई लेकिन बीजेपी समर्थकों को जरूर भट्ट की ये बात अच्छी नहीं लगी और उन्होंने महेश भट्ट को ट्रोल करना शुरू कर दिया, लोगों ने भट्ट की काफी आलोचना की है, लोगों ने भट्ट को सेक्यूलर प्लेग से ग्रसित कहा है। यूजर्स ने कहा-भाई ये जिस बीमारी से ग्रस्त है उसे सेक्युलर प्लेग कहते है, जल्द ही इनकी ये बीमारी का इलाज होगा।

सोशल मीडिया पर महेश भट्ट हुए ट्रोल

कुछ यूजर्स ने लिखा है कि भाजपा की इस जीत ने बहुत सारे स्वघोषित बुद्धजीवीओ क़ा भ्रम तोड़ दिया कि वो सच में किसी उल्लू से कम नहीं, तो किसी ने लिखा है कि मुसाफिरों को जो छांव दे, हां हम वही दरख़्त हैं। नेता की खातिर राष्ट्र विरोध न हो,इसमें भी हम सख्त हैं।

लोगों ने को कहा-तेरी रायशुमारी फिजूल है भट्ट

स्वाभिमान का बहता जो रणभूमि में,हम में वही रक्त हैं। खानदानी गुलाम वो बने रहें, गर्व है कि हम मोदी भक्त हैं। तो किसी ने लिखा कि ये जलन है कोई जज़्बात नहीं।मुल्क में मुश्किल कोई हालात नहीं।तेरी रायशुमारी फ़िज़ूल है भट्ट। क्योंकि, तेरी कोई औक़ात नहीं।।

लोगों का भड़का गुस्सा

यह पढ़ें: पीएम मोदी को लग ना जाए बुरी नजर इसलिए काल भैरव मंदिर में की गई खास पूजा यह पढ़ें: पीएम मोदी को लग ना जाए बुरी नजर इसलिए काल भैरव मंदिर में की गई खास पूजा

Comments
English summary
Pm Narendra Modi has unleashed dangerous Hindu nationalist ideas. They'll only get stronger with a second term said Filmaker Mahesh Bhatt.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X