क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महात्मा गांधी कट्टर हिंदू थे और उन्हें खुद को ऐसा दिखाने में कभी शर्म नहीं आई: मोहन भागवत

Google Oneindia News

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने सोमवार को कहा कि 'महात्मा गांधी एक कट्टर हिंदू थे और उन्हें कभी खुद को ऐसे दिखाने में लज्जा नहीं आई। उन्होंने अनेक बार अपनेआप को 'कट्टर सनातनी हिंदू' बताया था।' भागवत ने महात्मा गांधी के जीवन दर्शन पर आधारित एक पुस्तक का विमोचन करते हुए कहा, 'गांधी जी ने इस बात को समझा था कि भारत का भाग्य बदलने के लिए पहले भारत को समझना पड़ेगा, जिसके लिए उन्होंने यात्रा की। '

Mohan Bhagwat, Mahatma Gandhi, Mohandas KaramChand Gandhi, Rashtriya Swayamsevak Sangh, CAA, rss, delhi, hindu, मोहन भागवत, महात्मा गांधी, मोहनदास करमचंद गांधी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, आरएसएस, सीएए, हिंदू

भागवत ने आगे कहा, 'वो (गांधी) कहते थे कि वो कट्टर सनातनी हिंदू हैं। वो ये भी मानते थे कि हमें सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए।' आरएसएस प्रमुख ने कहा कि '20 साल पहले मैं कहता था कि गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था, उसका गठन होना अभी बाकी है, लेकिन देशभर में घूमने के बाद मैं कह सकता हूं कि आज गांधी के सपनों का साकार होना प्रारंभ हो गया है और जिस नई पीढ़ी की आप चिंता कर रहे हैं वह नई पीढ़ी ही उन सपनों को पूरा करेगी।'

उन्होंने आगे कहा कि अगर कभी आंदोलन भटक गया, तो गांधी जी ने कभी उसका प्रायश्चित नहीं किया।
भागवत ने आज के परिवेश में आंदोलनों के भटकने पर सवाल उठाते हुए कहा, 'अगर आंदोलन में कोई गड़बड़ हो जाए, कुछ कानून व्यवस्था का भय हो गया हो तो इसका प्रायश्चित लेने वाला कोई है? प्रायश्चित तो कभी कुछ लाठीचार्ज होता है, गोलीबारी होती है या जो पकड़े जाते हैं उनको भुगतना पड़ता है। जो कराने वाले हैं वो या तो जीतते हैं या हारते हैं।'

उन्होंने महात्मा गांधी के भारत दर्शन के तहत भारत को जानने और समझने की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि, 'भारत को संवारना है या भारत का भाग्य बदलना है तो गांधी जी का स्मरण करने के बजाय गांधी जी का अनुसरण करना होगा।' भागवत ने कहा कि 'गांधी जी को समझने का सही समय आ गया है, अगर हम गांधी जी को सही में समझ पाते तो आजादी के बाद जो भी समयाएं बनी हुई हैं, उनका हल हो गया होता। आज का भारत गांधी जी की कल्पना का भारत नहीं है।'

12, 39, 3 और 27: ये नंबर आज करेंगे पाकिस्तान के भविष्य का फैसला12, 39, 3 और 27: ये नंबर आज करेंगे पाकिस्तान के भविष्य का फैसला

Comments
English summary
mahatma gandhi was a staunch hindu and he never shied away said rss chief mohan bhagwat.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X