महात्मा गांधी पुण्यतिथि: प्रधानमंत्री मोदी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी ने दी बापू को श्रद्धांजलि
नई दिल्ली। देश के राष्ट्रपिता और स्वतंत्रता आदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले महात्मा गांधी की आज 72वीं पुण्यतिथि है। दिल्ली के बिड़ला हाउस में प्रार्थना सभा के लिए जाते हुए महात्मा गांधी को नाथूराम गोडसे ने 30 जनवरी, साल 1948 में गोली मार दी थी। उनकी पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत कांग्रेस व अन्य नेताओं ने भी श्रद्धांजलि दी है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, 'राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। पूज्य बापू के व्यक्तित्व, विचार और आदर्श हमें सशक्त, सक्षम और समृद्ध न्यू इंडिया के निर्माण के लिए प्रेरित करते रहेंगे।'
#WATCH Prime Minister Narendra Modi pays tribute to Mahatma Gandhi at Raj Ghat, Delhi on his death anniversary. pic.twitter.com/xmfThc5jeL
— ANI (@ANI) January 30, 2020
इस मौके पर महात्मा गांधी को राजघाट पहुंचकर पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी है।
Delhi: Defence Minister Rajnath Singh pays tribute to #MahatmaGandhi at Raj Ghat on his death anniversary. pic.twitter.com/HMXhexR3qq
— ANI (@ANI) January 30, 2020
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, 'महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर मैं उन्हें श्रद्धापूर्वक स्मरण एवं नमन करता हूं। जिन सपनों के भारत के निर्माण की उन्होंने कल्पना की थी उसके निर्माण के लिए हम सब प्राण पण से काम कर रहे हैं। अंत्योदय यानि समाज की अंतिम सीढ़ी पर खड़े व्यक्ति का विकास, यही हमारी नीति और संकल्प है।'
Delhi: Chief of Defence Staff (CDS) General Bipin Rawat, Army Chief General MM Naravane, Navy Chief Admiral Karambir Singh, & IAF Chief Air Chief Marshal RKS Bhadauria pay tribute to #MahatmaGandhi on his death anniversary at Raj Ghat. pic.twitter.com/lYx3Xj5biq
— ANI (@ANI) January 30, 2020
गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, 'महात्मा गांधी जी के विचार आज भी उतने ही शाश्वत हैं जितने दशकों पहले थे। उन्होंने न सिर्फ भारत बल्कि समूचे विश्व को सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया है। स्वच्छ भारत के गांधी जी के सपने को आज साकार करने का काम मोदी जी ने किया है। गांधी जी को कोटि-कोटि नमन।'
Delhi: Congress interim president Sonia Gandhi pays tribute to #MahatmaGandhi at Raj Ghat on his death anniversary. pic.twitter.com/cI7VzIAhtq
— ANI (@ANI) January 30, 2020
CAA पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत बोले, कुछ मुस्लिम अपने ही समुदाय में फैला रहे डर