क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महाराष्‍ट्र: क्या शिवसेना छोड़ देगी कट्टर हिंदुत्‍व का रास्‍ता ?

Google Oneindia News

बेंगलुरु। महाराष्ट्र में सीएम पद का संघर्ष भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के तीन दशक पुराने गठबंधन पर भारी पड़ गया है। सीएम की कुर्सी की लड़ाई में भाजपा और शिवसेना के बीच तीस साल पुराना याराना टूट गया।शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे ने 1989 में भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन किया।

shivsena

दोनों पार्टियों ने 1989 का लोकसभा चुनाव और 1990 का महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ा और सीटों के लिहाज से अपने ग्राफ में इजाफा किया। 1980 के दशक के अंत से शुरू हुए यारानें का शिवसेना की जिद्द के चलते अंत हो गया।

bjpshivsena

महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव 2019 में दोनों पार्टियों के बीच हुआ महागठबंधन के प्रमुख सहयोगी शिवसेना के गठबंधन धर्म निभाने से इनकार करने के बाद महाराष्‍ट्र में सरकार नहीं बन पायी। शिवसेना मुख्‍यमंत्री की कुर्सी की लालसा में विरोधी पार्टी एनसीपी-कांग्रेस के साथ गठबंधन करके सरकार बनाने जा रही है। इसकी कोशिशें भी शुरू हो गई हैं। शिवसेना की ओर से एनसीपी नेता शरद पवार से तो शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत का मुलाकातों का दौर पहले से ही जारी था। कुल मिलाकर अब महाराष्ट्र में भी दो विपरीत विचारधाराओं की पार्टियों के बीच गठबंधन होने वाला है।

shivsenancp

महाराष्‍ट्र में शिवसेना अपना मुख्‍यमंत्री बनाए इसके लिए अपने दो विरोधियों एनसीपी और कांग्रेस से हाथ मिला रही है। ऐसे में क्या मान लिया जाए कि शिवसेना के संस्‍थापक बालासाहेब ठाकरे शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे कट्टर हिंदूवादी थे। जिन्‍होंने हिदुत्‍व की हुंकार भरी और हिंदू दिलों पर सदा राज किया। अब उनके बेटे उद्धव ठाकरे आदित्य ठाकरे की अनुवाई में सत्ता पर काबिज होने के लिए क्या सेकुलर पार्टी के साथ हाथ मिलाकर शिवसेना कट्टर हिंदुत्ववाद का रास्ता छोड़ देगी ? शिवसेना जो सेकुलर शब्द को 'छद्म' कहती थी वह अब एनसीपी और कांग्रेस के साथ गठबंधन करके सेकुलर रास्ता अख्तियार करेगी? अगर शिवसेना ऐसा करती है तो महाराष्ट्र की राजनीति में वर्षों बाद जबरदस्‍त बदलाव होना तय है।

babasaheb

बता दें राम जन्मभूमि आंदोलन शुरू होने के बाद शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे ने कट्टर हिदुत्व का रास्ता अपनाया था। बाल ठाकरे ही थे जिन्‍होंने डंके की चोट पर स्‍वीकार किया था कि अयोध्या में राम मंदिर-बाबरी मस्जिद के विवादित ढांचे को शिवसेना कार्यकर्ताओं ने ही ढहाया। इसके बाद से ही शिवसेना देश में हिंदुत्व का प्रतिनिधि दल रहा है।

ayodhya

अब जब अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला देकर रामलला के विवादित स्थल को हिंदुओं को राम मंदिर बनाने के लिए सौंपा है। ठीक उसी समय शिवसेना इस मोड़ पर आकर खड़ी हुई है जब उसे भाजपा के साथ गठबंधन तोड़ने के साथ कट्टर हिंदुत्व या महाराष्ट्र में अपना मुख्यमंत्री दोनों में से एक का चयन करना है। एनसीपी-कांग्रेस के साथ सरकार बनाने पर निश्चित तौर पर शिवसेना को कट्टर हिंदुत्व का मार्ग छोड़ना पड़ेगा। इतना ही नहीं शिवसेना को अयोध्या के बाद काशी और मथुरा की बात करती रही है उस नारे को भी छोड़ना पड़ेगा।

bjpshivsena

शिवसेना पिछले 30 सालों से भाजपा के साथ गठबंधन में सरकार बनाती रही है, लेकिन हर कार्यकाल में शिवसेना ही भाजपा के खिलाफ भी बोलती दिखी, जबकि दोनों की विचारधारा एक ही है। यहां तो दो विचारधाराओं वाली पार्टियों का गठबंधन होने की बात हो रही है, इसलिए यह सवाल उठना भी लाजमी है कि यह सरकार बन जो जाएगी। लेकिन सरकार कैसे चलेगी? क्या शिवसेना भूल गई कि जम्मू-कश्मीर में भाजपा-पीडीपी गठबंधन ) का क्या हाल हुआ था?

bjpshivsena

याद रहे कि शिवसेना हिंदुत्व के मुद्दे पर कई मामलों में भाजपा भी ज्यादा आक्रामक रही है। इसीलिए हिंदूओं ने उनके नाम के आगे 'हिंदू हृदय सम्राट' का टाइटल तक दे डाला। शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे कट्टर हिंदूवादी थे उनके बाद से शिवसेना की कमान संभालने वाले उद्धव भी कट्टर हिंदुत्व के रास्ते पर ही चलते रहे हैं।

shivsena

लोकसभा चुनाव 2019 में अयोध्‍या में अपने बेटे आदित्‍य ठाकरे के साथ पहुंचकर राममंदिर निर्माण मुद्दे पर जमकर खरी-खोटी सुनाई। उद्ध्‍व ने इसी समय भाजपा पर यह तक आरोप लगा दिया कि भाजपा राम मंदिर निर्माण की राह में आई बाधाओं को जानबूझकर दूर नहीं कर रही है। यह पहला मौका था जब ठाकरे परिवार का कोई सदस्‍य महाराष्‍ट्र से बाहर निकला। भाजपा के खिलाफ इसी विरोधी तेवर के चलते उद्वव के इस दौरे के कारण खूब सुर्खियां बटोरी।

shivsena

महाराष्ट्र में पिछली सरकार में रहते हुए भी शिवसेना ने अक्सर ही भाजपा के खिलाफ बयानबाजी की। बल्कि 2014 का तो चुनाव भी दोनों पार्टियों ने अलग-अलग लड़ा था क्योंकि सीटों के बंटवारे को लेकर दोनों में कोई समझौता नहीं हो सका था। भाजपा ने तब भी सत्ता के लिए शिवसेना के साथ हाथ तो मिला दिया, लेकिन शिवसेना वो दोस्त निकला जो पूरे कार्यकाल गले की हड्डी बना रहा! इतना कुछ होने के बावजूद भाजपा ने फिर से उसी शिवसेना के साथ गठबंधन कर लिया, जिसकी नतीजा ये हुआ कि भाजपा को मिली सीटों में गिरावट आई। पिछली बार जहां भाजपा ने सिर्फ अपने दम पर 122 सीटें हासिल की थीं, इस बार वह सिर्फ 105 के आंकड़े तक ही पहुंच सकी।

shivsena

पिछली बार शिवसेना के साथ मिलकर सरकार चलाने में जो दिक्कतें आईं, उनसे भाजपा ने सबक नहीं लिया और अब शिवसेना फिर से भाजपा को सबक सिखाने में लगी हुई है। ऐसे एक-दो नहीं, बल्कि कई वाकये हैं, जिन्हें देखकर ये साफ होता है कि भाजपा को शिवसेना के साथ गठबंधन करने का अफसोस हो रहा होगा।

अगर 2014 के महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान उद्धव ठाकरे के भाषण को फिर से सुनें तो यह साफ हो जाएगा कि उनके मन में बीजेपी और उसके नेताओं के खिलाफ बहुत ज्यादा विष भरा है, जिसे वह जब भी मौका मिलेगा, उगल देंगे। इसीलिए जब इस बार विधानसभा चुनाव में बीजेपी पिछली बार की 23 की तुलना में 40 सीट पिछड़ गई तो उद्धव को 2014 के चुनाव और उसके बाद छोटे भाई का दर्जा स्वीकार करने के अपमान का बदला लेने का मौका मिल गया।

shivsena

महाराष्ट्र में भगवा गठबंधन में 'बड़ा भाई' बनने की हसरत पाले उद्धव ठाकरे की नजर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर थी। इसीलिए मुंबई की वरली सीट से आदित्य ठाकरे चुनाव मैदान में उतरे और विधायक चुने गए। उद्धव ठाकरे बार-बार हवाला दे रहे हैं कि उन्होंने अपने पिता और शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे को वचन दिया है कि महाराष्ट्र में एक न एक दिन शिवसैनिक को मुख्यमंत्री बनाकर ही रहेंगे।

चुनावी नतीजे के बाद से ही शिवसेना ने सीएम पद का राग अलापना शुरू कर दिया था। सीटों के मामले में भाजपा काफी आगे है, जबकि शिवसेना के पास इससे करीब आधी ही सीटें हैं। बावजूद इसके शिवसेना चाहती है कि 50-50 फॉर्मूला अपनाया जाए, जिसके तहत आधे समय यानी ढाई साल शिवसेना का मुख्यमंत्री होगा।

shivsena

शिवसेना की मांग है कि पहले उसका मुख्यमंत्री बने, फिर बाकी के ढाई साल भाजपा का। शिवसेना दावा करती है कि भाजपा ने चुनाव से पहले इसका वादा किया था, जबकि भाजपा कहती है कि सीएम पद को लेकर ऐसा कोई वादा नहीं किया गया था। भाजपा ये मानती है कि उन्होंने जिम्मेदारियां और पद बांटने की बात की थी, लेकिन सीएम पद की कोई बात नहीं हुई।

उद्धव ने साबित कर दिया कि वही हैं बालासाहेब ठाकरे के सच्चे वारिस! उद्धव ने साबित कर दिया कि वही हैं बालासाहेब ठाकरे के सच्चे वारिस!

शिवसेना सरकार में आदित्य की जगह उद्धव ठाकरे क्यों बन सकते हैं CM ? ये रही वजहशिवसेना सरकार में आदित्य की जगह उद्धव ठाकरे क्यों बन सकते हैं CM ? ये रही वजह

शरद पवार के पावर में हैं असली दम, महाराष्‍ट्र में एनसीपी बनी किंगमेकर! शरद पवार के पावर में हैं असली दम, महाराष्‍ट्र में एनसीपी बनी किंगमेकर!

Comments
English summary
maharashtra-will-the-shiv-sena-leave-the-path-of-staunch-hindutva-for-the-chief-minister-s-chair?
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X