फडणवीस सरकार में गुजरात की कंपनी को मिला था 321 करोड़ का ठेका, सीएम बनते ही उद्धव ठाकरे ने किया रद्द
मुंबई। देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री रहते महाराष्ट्र सरकार द्वारा लिए गए एक बड़े फैसले को उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली नई सरकार ने पलट दिया है। उद्धव ठाकरे ने जैसे ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की कमान संभाली उन्होंने गुजरात से जुड़ी एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी को मिले 321 करोड़ रुपए का ठेका रद्द कर दिया। कंपनी 'अंतरराष्ट्रीय घोड़ा मेले' का आयोजन करने वाली थी। अब यह कंपनी वित्तिय अनियमितताओं के आरोप में घिर गई है।

आपको बता दें कि साल 2017 में महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम लिमिटेड ने अहमदाबाद के 'लल्लूजी एंड संस' के साथ तुर्की के आधार पर नंदुरबारनंदुरबार में सारंगखेड़ा दीपक समारोह के लिए कॉन्सेप्ट, डिजाइन, प्रबंधन और संचालन के लिए करार किया था। यह कंपनी पहले कुंभ मेले और रण उत्सव के लिए काम कर चुकी थी। लेकिन जिस दिन उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली महाराष्ट्र पर्यटन विभाग के मुख्य सचिव अजय मेहता के आदेशों का पालन करते हुए करार को तत्काल प्रभाव से रद्द करने का निर्देश दे दिया।
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की खबर की माने तो पर्यटन विभाग के अंडर सेक्रेटरी एस लम्भेट ने बताया कि 'सरकार की मंजूरी के बिना ही समझौते और धंधे में मुनाफे की प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी। चूंकि यह केंद्र के मानदंडों के अनुसार नहीं है इसलिए यह एक गंभीर वित्तिय अनियमितता है।
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!