महाराष्ट्र पावर कट: ऊर्जा मंत्री का दावा- 8 GB डेटा हुआ चोरी, अब से नहीं होगा चीनी उपकरणों का इस्तेमाल
मुंबई: अक्टूबर 2020 में महाराष्ट्र में बहुत बड़ा पावर कट हुआ था। जिस वजह से कई शहर अंधेरे में डूब गए। उस दौरान इस मामले पर किसी ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया, लेकिन हाल ही में न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर में ये दावा किया गया कि वो पावर कट एक साइबर अटैक था, जो चीन ने कराया था। जिस वजह से ये मुद्दा फिर गर्मा गया है। एक ओर महाराष्ट्र सरकार इसे साइबर हमला मान रही है, जबकि दूसरी ओर केंद्र इसे मानवीय भूल बता रहा। वहीं अब मामले में महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत का बयान सामने आया है।

ऊर्जा मंत्री राउत के मुताबिक SCADA यूनिट सप्लाई और डिमांड के हिसाब से लोड डिस्पैच करती है। उस यूनिट ने 8 ट्रोजन हॉर्स मालवेयर की एंट्री दिखाई है, जो चीन, यूके और अन्य जगहों से थे। इसके साथ ही 8 जीबी डेटा चोरी हुआ है। मंत्री के मुताबिक इस काम में चीनी हैकर्स का हाथ था, ऐसे में अब से महाराष्ट्र का ऊर्जा विभाग किसी भी चीनी उपकरण का इस्तेमाल नहीं करेगा।
कोरोना वैक्सीन: फॉर्मूला चोरी के आरोपों पर चीन की सफाई, कहा- भारतीय कंपनियों में नहीं करवाई हैकिंग
केंद्रीय मंत्री का बयान था अलग
आरके सिंह ने मंगलवार को कहा कि इस पॉवर कट की जांच के लिए दो टीमें बनाई गई थीं। रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि यह संकट मानवीय भूल के चलते हुआ था। इसके पीछे किसी साइबर हमले का हाथ नहीं है। हमारी एक टीम ने रिपोर्ट में बताया है कि साइबर हमला हुआ है लेकिन इसका मुंबई में ग्रिड फेल होने के मामले से कोई कनेक्शन नहीं है। सिंह के मुताबिक ये हमला चीन या पाकिस्तान ने करवाया, इसका कोई सबूत नहीं है।