क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Maharashtra Politics: सच साबित हुई नितिन गडकरी की भविष्यवाणी, रातों रात पलट गया पूरा खेल

Google Oneindia News

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के सियासी घमासान में अभी तक का सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। जहां एक ओर शुक्रवार शाम को खबर ये थी कि शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस मिलकर सरकार बनाने जा रहे हैं। उद्धव ठाकरे नई सरकार में मुख्यमंत्री बनेंगे। वहीं शनिवार सुबह बेहद चौंकाने वाले घटनाक्रम में बीजेपी ने एनसीपी नेता अजित पवार के साथ मिलकर सरकार बना ली। देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, वहीं एनसीपी नेता अजीत पवार ने डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ ग्रहण किया। महाराष्ट्र की सियासी पिच पर अचानक हुए इस बदलाव के बाद बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की एक बयान चर्चा में आ गया। नितिन गडकरी ने हाल ही में कहा था कि राजनीति और खेल में कुछ भी संभव है। जिस तरह से महाराष्ट्र में उलटफेर हुआ उसे देखते हुए ये लग रहा कि नितिन गडकरी की वो भविष्यवाणी सच साबित हो गई है।

Recommended Video

Maharashtra: Nitin Gadkari बोले- मैंने तो कहा था cricket-Politics में कुछ भी संभव। वनइंडिया हिंदी
गडकरी ने कहा था- क्रिकेट और राजनीति में कुछ भी संभव है

गडकरी ने कहा था- क्रिकेट और राजनीति में कुछ भी संभव है

पूरा मामला उस समय का है जब महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना के बीच बैठकों का दौर चल रहा था। नई सरकार के गठन को लेकर जारी इस गहमागहमी के बीच 15 नवंबर को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अहम टिप्पणी की थी। गडकरी ने कहा था, 'क्रिकेट और राजनीति में कुछ भी हो सकता है। कभी-कभी आपको लगता है कि आप मैच हार रहे हैं, लेकिन बाद में परिणाम बिल्कुल विपरीत हो जाता है। नितिन गडकरी ने ये बातें महाराष्ट्र पहुंचने पर वहां के राजनीतिक हालात को लेकर कही थीं।

'कभी-कभी लगता है आप मैच हार रहे हैं, फिर...'

'कभी-कभी लगता है आप मैच हार रहे हैं, फिर...'

इस दौरान गडकरी ने ये भी कहा था कि महाराष्ट्र में क्या सियासी घटनाक्रम चल रहा इसकी मुझे खास जानकारी नहीं है लेकिन राजनीति में कुछ भी संभव हो सकता है। इसके साथ ही उन्होंने ये जरूर कहा था कि हमारे लोकतंत्र में सरकारें बदलती रहती हैं, लेकिन परियोजनाएं बिना किसी समस्या के चलती रहती हैं। अब सरकार चाहे जिसकी भी बने, प्रदेश में पहले से लॉन्च केंद्र की परियोजनाएं जारी रहेंगी। हम सकारात्मक नीतियों और विकास परियोजनाओं को आगे ले जाएंगे। नितिन गडकरी ने जिस समय ये बातें कही थीं उस समय भले ही प्रदेश का सियासी माहौल कुछ और रहा हो, लेकिन अब ऐसा लग रहा कि उनकी वो भविष्यवाणी सच साबित हो गई है।

फडणवीस बने सीएम, अजित पवार ने डिप्टी सीएम की ली शपथ

फडणवीस बने सीएम, अजित पवार ने डिप्टी सीएम की ली शपथ

इस बीच महाराष्ट्र में लगातार राजनीतिक परिदृश्य बदलते जा रहे हैं। खास तौर से जिस तरह से एनसीपी नेता अजित पवार ने बीजेपी को सपोर्ट किया उसके बाद पार्टी में घमासान के आसार बढ़ गए हैं। माना जा रहा कि शरद पवार की पार्टी एनसीपी दो धड़ों में बंट सकती है। ये चर्चा तब शुरू हुई जब एनसीपी मुखिया शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने एक व्‍हाट्सएप स्‍टेटस लगाया। सुप्रिया ने अपने व्‍हाट्सएप स्‍टेटस में पार्टी के अंदर फूट का इशारा किया। सुप्रिया सुले ने शनिवार को सुबह 10:43 मिनट पर अपना व्‍हाट्सएप स्‍टेटस अपडेट किया। उन्‍होंने लिखा, ''पार्टी एंड फैमिली स्प्लिट' यानी परिवार और पार्टी टूट गए हैं।'

क्या टूट जाएगी एनसीपी, सुप्रिया सुले के व्हाट्सएप स्टेटस से उठे सवाल

क्या टूट जाएगी एनसीपी, सुप्रिया सुले के व्हाट्सएप स्टेटस से उठे सवाल

वहीं शनिवार सुबह हुए घटनाक्रम पर शरद पवार ने कहा कि अजित पवार ने जो कदम उठाया वो उनका निजी फैसला है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए एनसीपी चीफ शरद पवार ने अपने भतीजे अजित पवार की जमकर आलोचना की। शरद पवार ने कहा कि उन्हें अचानक अजित के उप-मुख्यमंत्री बनने का पता चला और उनके फैसले का एनसीपी से कोई संबंध नहीं है। शरद पवार ने आगे कहा कि शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने मिलकर सरकार बनाने का फैसला लिया था और उनके पास करीब 170 विधायकों का समर्थन था। उन्होंने अजित पवार के फैसले को एनसीपी की विचारधारा के खिलाफ बताया और कहा कि इस संबंध में पार्टी कार्रवाई करेगी।

फडणवीस के सीएम बनने पर अमित शाह ने किया ये ट्वीट

फडणवीस के सीएम बनने पर अमित शाह ने किया ये ट्वीट

दूसरी ओर महाराष्ट्र में नई सरकार बनने के बाद ही देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने स्पष्ट जनादेश दिया था। हमारे साथ लड़ी शिवसेना ने उस जनादेश को नकार कर दूसरी जगह गठबंधन बनाने का प्रयास किया। महाराष्ट्र को स्थिर शासन देने की जरूरत थी। साथ ही उन्होंने अजित पवार को भी धन्यवाद दिया। वहीं फडणवीस के सीएम बनने पर अमित शाह ने ट्वीट किया, उन्होंने लिखा, 'देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और अजित पवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई। मुझे विश्वास है कि यह सरकार महाराष्ट्र के विकास और कल्याण के प्रति निरंतर कटिबद्ध रहेगी और प्रदेश में प्रगति के नये मापदंड स्थापित करेगी।'

इसे भी पढ़ें:- 30 नवंबर को गिर जाएगी भाजपा की सरकार: शरद पवार

Comments
English summary
Maharashtra Politics: Nitin Gadkari predicts Anything can happen in cricket and politics goes true.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X