क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महाराष्ट्र: क्या बीजेपी साबित कर पाएगी बहुमत? रामदास आठवले ने दिया ये जवाब

Google Oneindia News

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सरकार गठन के लिए राज्यपाल के फैसले को चुनौती देने वाली शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई, जिसके बाद कोर्ट ने कहा कि वह इस मामले पर मंगलवार सुबह 10:30 बजे फैसला सुनाएगा। वहीं, कोर्ट के बाहर महाराष्ट्र के राजनीतिक संकट पर बयानबाजी का सिलसिला जारी है। शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस का दावा है कि बीजेपी के पास बहुमत नहीं है और फ्लोर टेस्ट में देवेंद्र फडणवीस 145 का आंकड़ा नहीं जुटा पाएंगे। इस बीच, पूरे मामले पर केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले का बयान आया है।

बीजेपी साबित कर देगी बहुमत- आठवले

बीजेपी साबित कर देगी बहुमत- आठवले

महाराष्ट्र के सियासी संग्राम पर केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने भरोसा जताया कि बीजेपी बहुमत जुटा लेगी। उन्होंने कहा, 'हमें पूरा यकीन है कि कई विधायक हमारे साथ आ जाएंगे। किसी पर भी कोई दबाव नहीं है। वह अपनी मर्जी से हमारे साथ आ सकते हैं और उनका स्वागत किया जाएगा।' रामदास आठवले ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में फ्लोर टेस्ट के दौरान बीजेपी 30 नवंबर को बहुमत साबित कर देगी।

ये भी पढ़ें: राज्यपाल ने फडणवीस को क्यों दिया सरकार बनाने का न्योता? केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में दिया ये जवाबये भी पढ़ें: राज्यपाल ने फडणवीस को क्यों दिया सरकार बनाने का न्योता? केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में दिया ये जवाब

किसी पर भी कोई दबाव नहीं- आठवले

किसी पर भी कोई दबाव नहीं- आठवले

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र में किसान अपनी समस्याओं को लेकर अत्यधिक परेशान हैं, वे सूबे में ऐसी सरकार चाहते हैं जो उनकी समस्याओं को दूर करे और आम जनता का भला करे। शिवसेना और एनसीपी-कांग्रेस को सरकार गठन को लेकर जल्द फैसला करना चाहिए था। बता दें कि तीनों दलों के बीच बातचीत का दौर जारी था और उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाने का शरद पवार ऐलान भी कर चुके थे लेकिन शनिवार को एक बड़े उलटफेर के बाद देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद की शपथ ली और अजीत पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली।

सुप्रीम कोर्ट कल सुनाएगा फैसला

सुप्रीम कोर्ट कल सुनाएगा फैसला

राज्यपाल की सिफारिश पर राष्ट्रपति शासन हटा लिया गया और शनिवार को सुबह 7:50 पर इन नेताओं ने राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ ली, जिसे एनसीपी-कांग्रेस और शिवसेना ने कोर्ट में चुनौती दी है। कोर्ट में दोनों तरफ से अपनी-अपनी दलीलें दी गईं। दोनों पक्षों ने अपने-अपने पास विधायकों का पर्याप्त समर्थन होने का दावा किया। तीनों दल 24 घंटे में फ्लोर टेस्ट चाहते थे जबकि बीजेपी का कहना था कम से कम 7 दिनों का वक्त दिया जाए। फिलहाल, सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर कल फैसला देगा।

Comments
English summary
maharashtra political crisis: ramdas athawale confident about bjp proving majority
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X