क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उद्धव कैबिनेट के विस्तार में परिवारवाद हावी, मंत्रिमंडल में शामिल हुए ये चेहरे

Google Oneindia News

मुंबई। महाराष्ट्र की उद्ध‌व ठाकरे की सरकार के पहले कैबिनेट विस्तार में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के 36 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली। एनसीपी नेता अजित पवार के साथ-साथ सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे और शिवसेना के विधायक आदित्य ठाकरे को भी कैबिनेट में शामिल किया गया है। वर्ली विधानसभा क्षेत्र से पहली बार चुनकर आए आदित्य ठाकरे के अलावा कई राजनीतिक परिवारों से आने वाले नेताओं को भी कैबिनेट में शामिल किया गया है।

Recommended Video

Maharashtra Cabinet में Uddhav Thackeray के ये Ministers कुछ खास हैं, जानिए क्यों? | वनइंडिया हिंदी
शरद पवार के भतीजे अजित पवार बने डिप्टी सीएम

शरद पवार के भतीजे अजित पवार बने डिप्टी सीएम

उद्धव कैबिनेट के पहले विस्तार में परिवारवाद का बोलबाला रहा। सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य को कैबिनेट में जगह दिए जाने पर सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हो गईं तो इस कड़ी में कुछ और नाम थे, जिनको कैबिनेट में शामिल किया गया। एनसीपी प्रमुख शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने सोमवार को शपथ ली, वे राज्य के डिप्टी सीएम होंगे। 80 घंटे वाली फडणवीस सरकार में भी अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी।

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल विस्तार के साथ ही NCP के विधायक ने किया इस्तीफे का ऐलान, बताई ये वजहये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल विस्तार के साथ ही NCP के विधायक ने किया इस्तीफे का ऐलान, बताई ये वजह

विलासराव देशमुख के बेटे को भी मंत्रिमंडल में जगह

विलासराव देशमुख के बेटे को भी मंत्रिमंडल में जगह

महाराष्ट्र कांग्रेस में बड़ा कद रखने वाले शंकरराव चव्हाण के पुत्र और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण भी उद्धव सरकार में मंत्री बने हैं। गोपीनाथ मुंडे के भतीजे धनंजय मुंडे को भी मंत्रिमंडल विस्तार में जगह मिली है। धनंजय मुंडे ने अपनी चचेरी बहन पंकजा मुंडे को विधानसभा चुनाव में हराया था। पूर्व सीएम विलासराव देशमुख के बेटे और तीन बार कि विधायक अमित देशमुख को भी उद्धव कैबिनेट में जगह दी गई है।

वर्षा गायकवाड ने भी ली मंत्री पद की शपथ

वर्षा गायकवाड ने भी ली मंत्री पद की शपथ

एनसीपी विधायक अदिति तटकरे ने भी राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली। वे एनसीपी सांसद सुनील तटकरे की बेटी हैं जो पहले सिंचाई और वित्त मंत्री भी रह चुके हैं। वहीं, कांग्रेस नेता विश्वजीत कदम को भी कैबिनेट में शामिल किया गया है। वे पार्टी के दिवंगत नेता पतंगराव कदम के बेटे हैं। साथ ही शेतकरी पक्ष के नेता शंकरराव गदख ने भी मंत्री पद की शपथ ली। वे पूर्व एनसीपी नेता यशवंतराव गदख के बेटे हैं। इसी तरह एकनाथ गायकवाड की बेटी वर्षा गायकवाड को भी उद्धव कैबिनेट में जगह मिली है।

Comments
English summary
Maharashtra: Nepotism reflects in uddhav thackeray cabinet Expansion
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X