क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राकांपा की कोर कमेटी बैठक खत्म, NCP नेता बोले- सरकार पर सोनिया-पवार दिल्ली में लगाएंगे मुहर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर बैठकों का दौर जारी है, पुणे में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार के घर कोर कमेटी की बैठक हुई। मीटिंग में महाराष्ट्र सरकार गठन को लेकर बड़ा फैसला हुआ, रकांपा ने कहा कि, महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन को हटाकर सरकार गठन किया जाना चाहिए। बता दें कि प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू हो गया है ऐसे में शिवसेना सरकार गठन करने का आखरी प्रयास कर रही है। सरकार गठन को लेकर शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा में विचार-विमर्श का दौर चल रहा है।

Maharashtra NCP core committee meeting at Sharad Pawar house

पुणे में रकांपा प्रमुख शरद पवार के घर कोर कमीटी की बैठक खत्म होने के बाद पार्टी नेता नवाब मलिक ने बताया कि, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और शरद पवार सोमवार को मुलाकात करेंगे। मलिक ने आगे कहा कि, कोर कमीटी की बैठक में हमने तय किया है कि कांग्रेस के साथ चर्चा के बाद ही अगला फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि, कल (18 नवंबर) कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पवार साहब एक बैठक करेंगे और परसों दोनों दलों के नेताओं की बैठक होगी।

इसके साथ ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) पार्टी की कोर कमेटी की बैठक के बाद नवाब मलिक ने कहा कि पार्टी प्रमुख शरद पवार के घर हुई मीटिंग में हम इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन को समाप्त किया जाना चाहिए और एक वैकल्पिक सरकार का गठन किया जाना चाहिए।

बता दें कि, रविवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बीच बैठक होनी थी जिसे ऐन वक्त पर टाल दिया गया था। अब दोनों दिग्गजों के बीच यह बैठक सोमवार को होगी। रविवार शाम हुए रकांपा की कोर कमीटी बैठक में पार्टी प्रमुख शरद पवार समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे। महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर अबतक तस्वीर साफ नहीं हो पाई है। उधर बीजेपी से अलग होने के बाद शिवसेना कांग्रेस और एनसीपी से तालमेल बिठाने में लगी हुई है।

Comments
English summary
Maharashtra NCP core committee meeting continues at Sharad Pawar house
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X