क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गढ़चिरौली में IED ब्लास्ट के बाद अब नक्सलियों ने बैनर लगाकर दी धमकी

Google Oneindia News

गढ़चिरौली। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में IED ब्लास्ट के एक दिन बाद नक्सलियों ने बैनर लगाकर धमकी दी है। ये बैनर ब्लास्ट वाली जगह से थोड़ी ही दूरी पर लगाया गया है। इसमें नक्सलियों ने जहां एक दिन पहले हुए IED ब्लास्ट की जिम्मेदारी ली है, वहीं धमकी देते हुए कहा है कि नक्सली इलाके में किसी भी तरह का विकास और सड़क निर्माण पूरी तरह से रोका जाए। बुधवार को नक्सलियों ने गढ़चिरौली में आईईडी ब्लास्ट किया था, जिसमें 15 जवान शहीद हो गए थे, इस धमाके में एक ड्राइवर की मौत हो गई थी।

IED ब्लास्ट वाली जगह से थोड़ी दूरी पर नक्सलियों ने लगाया बैनर

बुधवार को IED ब्लास्ट के बाद गुरुवार को नक्सलियों ने घटना से थोड़ी दूरी पर एक बैनर लगाया। ये बैनर पेड़ से बांधा गया था। इस बैनर में नक्सलियों ने प्रशासन और सरकार को धमकी देते हुए कहा, "नक्सली इलाके में किसी भी तरह का विकास कार्य नहीं होना चाहिए। चाहे वह सड़क या फिर पुल निर्माण ही क्यों नहीं हो, नक्सली इसके खिलाफ हैं।" गढ़चिरौली में बुधवार को घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने C-60 कमांडो की गश्ती टीम को निशाना बनाया।

<strong>इसे भी पढ़ें:- 500 में से 499 अंक लाने वाली टॉपर करिश्मा के किस विषय में कटे एक नंबर? </strong>इसे भी पढ़ें:- 500 में से 499 अंक लाने वाली टॉपर करिश्मा के किस विषय में कटे एक नंबर?

बैनर लगाकर नक्सलियों ने दी धमकी

बैनर लगाकर नक्सलियों ने दी धमकी

गढ़चिरौली में नक्सली हमले की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत कई नेताओं ने निंदा की। वहीं, नक्सली हमले पर महाराष्ट्र के डीजीपी सुबोध जायसवाल का बयान आया है। उन्होंने कहा कि हम इस हमले (गढ़चिरौली नक्सली हमले) का करारा जवाब देने के लिए तैयार हैं। पूरे इलाके में ऑपरेशन चलाया जा रहा है और ये सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई और नुकसान ना हो। डीजीपी ने खुफिया एजेंसियों की विफलता के सवाल पर कहा कि इसे एजेंसियों की नाकामी के रूप में देखना सही नहीं होगा।

बुधवार को नक्सलियों के IED ब्लास्ट में 15 जवान हुए थे शहीद

बुधवार को नक्सलियों के IED ब्लास्ट में 15 जवान हुए थे शहीद

महाराष्ट्र के डीजीपी ने कहा था कि यह एक नृशंस हमला है और हम पूरी कोशिश करेंगे कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो। बता दें कि इस इलाके में पिछले 24 घंटे के अंदर नक्‍सलियों ने दूसरी बड़ी घटना को अंजाम दिया है। विस्फोट से पहले नक्सलियों ने एक सड़क निर्माण ठेकेदार के 25 वाहनों को भी जला दिया था। घटना के बाद से नक्सलियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।

अपने राज्य की विस्तृत चुनावी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

Comments
English summary
Maharashtra: Naxal banners spotted near site of Gadchiroli naxal attack.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X