क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सूखे की सेल्फी ने खराब किया पंकजा मुंडे का "मेक-अप"

Google Oneindia News

मुंबई। मुंबई। महाराष्‍ट्र सरकार की मंत्री पंकजा मुंडे अपनी एक सेल्‍फी को लेकर चर्चा में हैं। वो सेल्फी जिसने उनका "मेक-अप" खराब कर दिया! ओह, मेक-अप यानि राजनीतिक छवि, हालांकि उस मेकअप की भी बात हम आगे करेंगे, जो सुंदर दिखने के लिये किया जाता है। हुआ यूं कि पंकजा मुंडे सूखाग्रस्‍त लातूर के दौरे पर थीं, तभी उन्होंने एक सूखाग्रस्त इलाके को अपने पीछे दिखाते हुए एक सेल्फी ली और फिर खुद ही ट्वीट कर दी। पंकजा मुंडे की सेल्‍फी जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई विपक्ष ने सरकार को घेर लिया।

फिर विवादों में पंकजा मुंडे, स्टॉफ मेंबर से उठवाई चप्पल, कांग्रेस ने उठाये सवालफिर विवादों में पंकजा मुंडे, स्टॉफ मेंबर से उठवाई चप्पल, कांग्रेस ने उठाये सवाल

Maharashtra minister Pankaja Munde faces flak over 'drought selfie'
विपक्षी पार्टी एनसीपी के प्रवक्‍ता नवाब मलिक ने कहा कि सूखे को लेकर सरकार गंभीर नहीं है। अकाल और सूखा प्रभावित क्षेत्रों के दौरे के नाम पर मंत्री टूरिज्‍म कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक पंकजा मुंडे लातूर जिले के सूखा प्रभावित इलाकों में कामों का जायजा लेने पहुंची थीं। रविवार की सुबह पंकजा लातूर जिले के केसाई गांव पहुंची।

यहां मंजरा नदी पर बड़े पैमाने पर गाद निकालने का काम चल रहा था। आपको बता दें कि यह नदी पूरी तरह सूख चुकी है। पंकजा जब मौके पर पहुंची तो उन्‍होंने बैकग्राउंड के साथ सेल्‍फी ले लिया।

पंकजा ने कुछ लोगों के साथ भी सेल्‍फी ली जो वहां के अफसर बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक सेल्‍फी लेते वक्‍त पंकजा मुंडे सरकारी अफसरों और पुलिसवालों के साथ सेल्‍फी के वक्‍त मुस्‍कुराते हुए मिलीं।

मेकअप खराब होने से नाराज हो गईं पंकजा

जानकारी के मुताबिक पंकजा मुंडे जब नदी के दूसरी ओर पहुंची तो उन्‍होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि गर्मी के चलते मेरा मेकअप खराब हो रहा है। इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी जमकर खींचाई भी हो रही है।

हमलावर है विपक्ष

कांग्रेस के प्रवक्ता सुरजेवाला ने इस पर बयान देते हुए कहा कि 'पंकजा नई नई मंत्री बनी हैं, स्कैम में भी उनकी भूमिका पहले से ही संदेह के गहरे में रही है। पहले भी जब महाराष्ट्र में सूखा पड़ा था तब वह विदेश यात्रा कर रही थी। सूखे पर सस्ती राजनीति कर रही हैं। बजाय किसानों के आंसू पोंछने के, मरने वाले परिवारों को राहत देने के, पकंजा जी सेल्फी में बिज़ी हैं।'

पंकजा ने दी सफाई

घमसान के बाद पंकजा ने सफाई देते हुए एक और ट्वीट किया और कहा कि 'मेरे जानकार दोस्त, मैं डिपार्टमेंट हेड के तौर पर मौके पर हालात का जायज़ा लेने गई थी। मैं और मेरे साथ मौजूद अधिकारी कई जगहों पर गए लेकिन पानी नहीं मिला।

यहां हमें पानी मिला इसलिए तसल्ली मिली।' मुंडे ने यह भी लिखा 'यह तस्वीरें सरकार और जनता की भागीदारी से हुए काम की हैं। यह मेरा विभाग है और मैं पहले दिन से काम कर रही थी। मुझे थोड़ी संतुष्टि मिली है और अगर बारिश हुई तो हम तैयार हैं।'

English summary
Maharashtra's Rural Development and Water Conservation Minister Pankaja Munde was trolled on Twitter after her selfie in drought-hit Latur district in Maharashtra state went viral on various social media platforms.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X