क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कल से खुल रहा सिद्धिविनायक और शिरडी के साईं बाबा का मंदिर, जानिए क्‍या होंगे दर्शन के नियम

Google Oneindia News

मुंबई। कोरोना के चलते देश भर में सभी धार्मिक बंद थे। महाराष्‍ट्र का प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर भी उन्‍हीं में से था। श्री सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट ने कहा है कि सोमवार यानी कि 16 नवंबर से मंदिर भक्‍तों के लिए खोल दिया जाएगा। सिद्धिविनायक मंदिर के अध्यक्ष आदेश बांडेकर ने बताया कि सोमवार सुबह 7 बजे से श्रद्धालु मंदिर में गणपति के दर्शन कर सकेंगे। ट्रस्ट ने कहा कि हर घंटे 100 श्रद्धालुओं को ही आने की इजाजत होगी। बता दें कि मुंबई स्थित सिद्धिविनायक मंदिर में गणेश भगवान के दर्शन करने लोग दूर-दूर से आते हैं।

maharashtra

जानकारी के मुताबिक दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का अपना स्लॉट सिद्धिविनायक मंदिर के एप पर बुक करना होगा। पहले दिन दर्शन के लिए 1,000 लोगों को क्यूआर कोड दिया जा चुका चुका है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को जारी हुई गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करना होगा। वरिष्ठ नागरिकों से मंदिर न आने की अपील की गई है। बुजुर्ग और बच्चों के लिए मंदिर के एप पर वर्चुअल दर्शन की व्यवस्था की गई है। सिद्धिविनायक में एंट्री से पहले लोगों के बॉडी टेंपरेचर की जांच होगी। बिना मास्क के मंदिर में किसी को एंट्री नहीं दी जाएगी। साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियम भी ध्यान रखने होंगे।

शिरडी वाले साईं बाबा का भी दर्शन कल से

महाराष्ट्र के शिरडी में प्रसिद्ध साईं बाबा मंदिर सोमवार से भक्तों के लिए वापस खोल दिया जाएगा। कोरोना से बचाव के सभी नियमों को अपनाते हुए 9 महीने बाद भक्तगण मंदिर में साईं के दर्शन कर सकेंगे। ऐसे में मंदिर प्रशासन ने सुबह की काकड़ आरती के बाद गांव वालों को पहले दर्शन का मौका देने का फैसला किया है।

एक दिन में सिर्फ 6000 लोगों को साईं के दर्शन करने का अवसर दिया जाएगा। यानी एक घंटे में करीब 900 श्रद्धालु मंदिर में दर्शन कर सकेंगे। हालांकि इसके लिए पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया से भी गुजरना होगा। इसके बाद शिरडी पहुंचकर लोगों को टोकन लेना होगा, और फिर नंबर आने पर श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे।

कोरोना से उभरी एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने बताया-सता रहा था मौत का डरकोरोना से उभरी एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने बताया-सता रहा था मौत का डर

Comments
English summary
Maharashtra's Iconic Siddhivinayak and Shirdi Sai baba Temple Reopens from 16 November, Here are the SOPs
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X