क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मुंबई में बारिश का कहर: बिल्डिंग में फंसे 9 लोगों को वायुसेना ने हेलीकॉप्टर से किया रेस्क्यू, देखिए LIVE VIDEO

Google Oneindia News

मुंबई। महाराष्ट्र के ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश की वजह से लोगों का बुरा हाल है। खास तौर से बात करें मुंबई की तो यहां लगातार बारिश जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई इलाकों में पानी भर गया है, जिसकी वजह से लोगों को घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। इसी बीच मुंबई के कल्याण इलाके से चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। दरअसल, कल्याण में स्थित एक बिल्डिंग की छत पर 9 लोग फंसे हुए थे। इन लोगों को वायुसेना के जवानों ने MI-17 हेलीकॉप्टर की मदद से बचाया। इस रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो भी भारतीय वायुसेना ने जारी किया है।

IAF हेलीकॉप्टर की मदद से निकाले गए 9 लोग

IAF हेलीकॉप्टर की मदद से निकाले गए 9 लोग

जानकारी के मुताबिक, मुंबई के कल्याण इलाके में स्थित एक इमारत में कुछ लोग फंसे हुए थे। शनिवार को भारतीय वायुसेना के जवानों ने MI-17 हेलीकॉप्टर की मदद से बिल्डिंग की छत पर फंसे सभी 9 लोगों को सुरक्षित वहां से निकाला। यही नहीं उन्होंने सभी लोगों मुंबई एयरपोर्ट पर ले जाकर उतारा। वहीं, मुंबई में बारिश और बाढ़ की वजह हालात बेहद गंभीर है। शहर की लाइफ लाइन मानी जाने वाली लोकल ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं।

<strong>इसे भी पढ़ें:- एयरपोर्ट के लगेज कैरियर पर फंसा दो साल का मासूम, जानिए फिर क्या हुआ</strong>इसे भी पढ़ें:- एयरपोर्ट के लगेज कैरियर पर फंसा दो साल का मासूम, जानिए फिर क्या हुआ

देखिए रेस्क्यू ऑपरेशन का LIVE VIDEO

प्रदेश में भारी बारिश और जलजमाव की वजह से हालात ऐसे हो गए कि मुंबई से करीब 55 किलोमीटर दूर महालक्ष्मी एक्सप्रेस ट्रेन फंस गई। जिसकी वजह से इसमें सवार करीब 700 यात्री फंस गए। हालांकि तुरंत ही NDRF की टीम बचाव कार्य के लिए पहुंची और ट्रेन में सवार सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया। मुंबई में बदलापुर-वानगानी रूट पर चलने वाली महालक्ष्मी एक्सप्रेस के पानी में फंसने के बाद 700 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। सेना, नेवी और एनडीआरएफ की टीम ने बचाव अभियान के बाद सभी को सुरक्षित निकाला।

बाढ़ में फंसी महालक्ष्मी एक्सप्रेस, सभी यात्री सुरक्षित निकाले गए

ऑपेशन के पूरा होने पर गृहमंत्री अमित शाह ने बचाव दल को शाबाशी दी है। वहीं महालक्ष्मी एक्सप्रेस से निकाले गए यात्रियों को स्पेशल ट्रेन के जरिए छत्रपति शिवाजी टर्मिनल के लिए रवाना किया गया। एनडीआरएफ डीजी एसएन प्रधान ने बताया है कि महिलाओं और बच्चों को पहले ट्रेन से निकाला गया। नौ महिलाएं गर्भवती थीं। इसके बाद दूसरे लोगों को बचाया। करीब आठ घंटे ऑपरेशन चला।

<strong>इसे भी पढ़ें:- बाढ़ में फंसी ट्रेन से 700 यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया, अमित शाह ने बचाव दल को सराहा</strong>इसे भी पढ़ें:- बाढ़ में फंसी ट्रेन से 700 यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया, अमित शाह ने बचाव दल को सराहा

Comments
English summary
Maharashtra: IAF Mi17 helicopter rescued 9 people, stranded atop a building in Kalyan.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X