क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Maharashtra:'मेरी CM बनने की इच्छा है', NCP के मंत्री के बयान को क्यों तबज्जो नहीं देना चाहते पवार

Google Oneindia News

नई दिल्ली- एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार (NCP President Sharad Pawar ) ने पार्टी नेता जयंत पाटिल (Jayant Patil) के मुख्यमंत्री बनने की इच्छा वाले बयान को नजरअंदाज करने की कोशिश की है। खास बात ये है कि जयंत पाटिल ना सिर्फ महाराष्ट्र में पार्टी के अध्यक्ष हैं, बल्कि उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की अगुवाई वाले महा विकास अघाड़ी सरकार (MVA) में कैबिनेट मंत्री भी हैं। हाल ही में उन्होंने एक बयान में कहा है कि लंबे वक्त तक राजनीति में रहने वाले लोग निश्चित तौर पर मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं और यह उनके लिए भी स्वाभाविक है और वो भी राज्य के इस सर्वोच्च पद को पाना चाहते हैं।

Maharashtra:I want to become CM, why does Pawar downplays NCP ministers statement

ऐसे समय में जब राज्य में शिवसेना (Shiv Sena), कांग्रेस (Congress) और एनसीपी (NCP) के गठबंधन वाली सरकार चल रही है, एनसीपी के एक बड़े नेता के इस बयान के बारे में जब शुक्रवार में कोल्हापुर में शरद पवार से सवाल किया गया तो उन्होंने इसे मजाक में टालने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि मुझे क्या करना चाहिए अगर कल को मुझे भी ऐसा ही महसूस हो? मुझे कोई मुख्यमंत्री नहीं बनाने जा रहा, इसलिए मैं इसके बारे में सोचता ही नहीं।

दरअसल, हाल ही में जब जयंत पाटिल अपने गृहनगर सांगली आए थे तब एक सवाल के जवाब में एक लोकल मीडिया हाउस को उन्होंने कहा कि, 'सच है मैं भी (मुख्यमंत्री) बनना चाहता हूं....हर नेता मुख्यमंत्री बनना चाहता है।' लेकिन, हमारे लिए जो फैसला पार्टी और पवार साहब लेते हैं वही आखिरी होता है। वो बोले- 'सभी सीएम बनना चाहते हैं। जिन लोगों ने भी (राजनीति में इतना काम किया है),जितना काम मैंने किया है तो ( वह जरूर सीएम बनना चाहेगा।) मेरे वोटर भी जरूर मुझे सीएम बनाना चाह रहे होंगे।'

लेकिन, इसके आगे उन्होंने संख्या बल की मजबूरी जताई। उनके मुताबिक, 'इसलिए मेरी मुख्यमंत्री बनने की इच्छा तो है, लेकिन परिस्थिति और संख्या महत्वपूर्ण फैक्टर हैं। हमारे पास 54 एमएलए हैं। मुझे नहीं लगता है कि 54 एमएलए से सीएम बनना संभव है।' गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा में 288 सीटें हैं। लेकिन, उन्होंने आगे के लिए योजना जरूर बताई कि जब पार्टी के पास पर्याप्त विधायक होंगे तो उसे मुख्यमंत्री का पद जरूर मिलेगा। 'अगर संख्या बढ़ती है, पार्टी बड़ी होती है, तब पवार साहब जो फैसला लेंगे वो होगा।'

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस को जून में मिलेगा नया पार्टी अध्यक्ष, 15 से 30 मई के बीच होंगे संगठन के चुनावइसे भी पढ़ें- कांग्रेस को जून में मिलेगा नया पार्टी अध्यक्ष, 15 से 30 मई के बीच होंगे संगठन के चुनाव

Comments
English summary
Maharashtra:'I want to become CM', why does Pawar downplays NCP minister's statement
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X