For Daily Alerts
महाराष्ट्र: रायगढ़ में संयंत्र में हाइड्रोजन सल्फाइड गैस रिसाव, 7 मजदूर अस्पताल में भर्ती
रायगढ़। महाराष्ट्र के रायगढ़ के पड़ोसी जिले महाड में एक रासायनिक कंपनी में गैस रिसाव हुआ। गैस रिसाव के बाद वातावरण में फैलने के कारण कंपनी में काम करने वाले सात श्रमिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक अधिकारी ने कहा कि यह घटना शाम को महाड एमआईडीसी में स्थित कंपनी में हुई। उन्होंने कहाजिसमें कम से कम सात श्रमिक, जो कंपनी में काम कर रहे थे, हाइड्रोजन सल्फाइड से प्रभावित हो गए, एक अत्यधिक जहरीली गैस लीक हो गई।

श्रमिकों को एक स्थानीय निजी अस्पताल ले जाया गया, उन्होंने कहा, वे अब खतरे से बाहर हैं। उन्होंने बताया कि घटना के बारे में सतर्क होने के बाद, दमकल की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और गैस रिसाव को नियंत्रण में लाया गया। बता दें हाइड्रोजन सल्फाइड बहुत ही खतरनाक गैस होती है।