क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महाराष्‍ट्र में 80 फीसदी कोरोना के मामले ऐसे जिनमें कोई लक्षण नहीं- उद्धव ठाकरे

Google Oneindia News

मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को बताया कि राज्य के कोरोना मरीजों में से 80 फीसदी मामले ऐसे आए हैं, जिनमें बीमारी के कोई भी लक्षण देखने को नहीं मिल रहे हैं। बता दें कि महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 7,628 मामले सामने आ चुके हैं। सरकार का दावा है कि उन्होंने अन्य राज्यों की अपेक्षा ज्यादा टेस्ट किए हैं इसलिए संक्रमितों की संख्या भी ज्यादा है।

महाराष्‍ट्र में 80 फीसदी कोरोना के मामले ऐसे जिनमें कोई लक्षण नहीं- उद्धव ठाकरे

सीएम ठाकरे ने कहा कि 80 फीसदी मरीजों में कोई लक्षण नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें देखना होगा कि इन लोगों को कैसे बचाया जाए। साथ ही मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि अगर आपके अंदर किसी तरह के लक्षण दिख रहे हैं तो उसे छिपाइए मत, जाकर अपना टेस्ट कराएं। उद्धव ठाकरे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज एक पुलिसकर्मी कोरोना से लड़ते हुए शहीद हो गए। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। उनके परिवार के साथ हमारी संवेदना हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना वॉरियर्स तनाव में रहकर काम कर रहे हैं।

उद्धव ने इसके साथ ही प्रवासी मजदूरों की वापसी के मसले पर कहा, 'मैं सभी प्रवासी मजदूरों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि केंद्र सरकार से बात चल रही है। जो भी संभव होगा, वह किया जाएगा। लेकिन एक चीज तय है कि ट्रेन अभी नहीं चलेगी क्योंकि इससे भीड़ बढ़ने का खतरा रहेगा। नहीं तो लॉकडाउन को फिर से आगे बढ़ाने की जरूरत पड़ेगी।' उद्धव ने कहा, 'आज अक्षय तृतीया है लेकिन किसी तरह का सेलिब्रेशन नहीं हो रहा। मैं इसके लिए शुक्रगुजार हूं। मैं यह भी अपील करना चाहता हूं कि रमजान के इस वक्त में बाहर मत निकलिए। हर कोई पूछ रहा है कि भगवान कहां है? इस संकट के वक्त में हमारी सेवा में लगा हर कोई भगवान ही है। पुलिस, डॉक्टर, सफाईकर्मी और बाकी सभी लोग।'

Lockdown में अली को सता रही है ऋचा की याद, 'लंबी जुदाई' खत्‍म करने के लिए पुलिस से चाहते हैं इजाजत Lockdown में अली को सता रही है ऋचा की याद, 'लंबी जुदाई' खत्‍म करने के लिए पुलिस से चाहते हैं इजाजत

महाराष्ट्र में कोरोना की वजह से 323 की मौत

बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 7628 पहुंच गया है। यहां अभी तक 323 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में करीब 40 निजी और सरकारी लैब में वायरस की जांच हो रही है। लक्षण न दिखने वाले मरीजों को रखने के लिए बीएमसी ने अलग व्यवस्था की है।

Comments
English summary
Maharashtra have 80% Coronavirus patients who are asymptomatic, says CM Uddhav Thackeray.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X