क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महाराष्ट्र ग्राम पंचायत चुनाव: भाजपा को झटका, मुख्यमंत्री के गोद लिए गांव की सीट कांग्रेस ने जीती

महाराष्ट्र ग्राम पंचायत चुनाव में बड़ी जीत के बावजूद एक सीट ऐसी भी है, जहां भाजपा को करारा झटका लगा है।

By Dharmender Kumar
Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिवाली से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को महाराष्ट्र से खुशखबरी मिली है। महाराष्ट्र ग्राम पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में भी भाजपा ने बंपर जीत हासिल की है। मंगलवार रात को जारी किए गए चुनाव परिणाम में भाजपा ने 1311 सीटों पर जीत हासिल की। जबकि कांग्रेस को सिर्फ 312, शिवसेना को 295 और एनसीपी को 297 सीटों पर जीत मिली। इस बड़ी जीत के बावजूद एक सीट ऐसी भी है, जहां भाजपा को करारा झटका लगा है। यह सीट है महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के गोद लिए गए गांव फेटरी की, जहां कांग्रेस और एनसीपी के संयुक्त उम्मीदवार को जीत मिली है।

maharashtra gram panchayat election 2017

फेटरी गांव को सीएम फडणवीस ने गोद लिया हुआ था। यहां से कांग्रेस-एनसीपी के उम्मीदवार धनश्री ढोमणें ने जीत हासिल की है। हालांकि फेटरी ग्राम पंचायत चुनाव में भाजपा को 9 में से 5 सीटों पर जीत मिली है। सीएम फडणवीस ने चुनाव परिणाम पर बात करते हुए कहा कि उन्होंने कुल 4 गांव गोद लिए हुए हैं। उन्होंने बताया, 'मैंने ग्रामीणों से कहा था कि वे अपना सरपंच चुनने के लिए स्वतंत्र हैं। इस गांव को गोद लेने से उनका कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं जुड़ा हुआ था।' फेटरी के अलावा नागपुर से सटे कोराडी के सुरदेवी गांव में कांग्रेस प्रत्याशी सुनील दुधपचारे ने भी भाजपा को करारी शिकस्त दी है।

गुजरात से पहले भाजपा को अच्छे संकेत

पार्टी की इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर पार्टी की महाराष्ट्र ईकाई को बधाई दी है। इससे पहले 7 अक्टूबर को पंचायत चुनावों के पहले चरण में भी भाजपा ने 3,884 में से 1,457 सरपंच की सीटों पर जीत दर्ज की थी। ग्रामीण इलाकों में मिली इस जीत को गुजरात चुनावों से पहले पार्टी अपने लिए अच्छा संकेत मान रही है। दूसरे चरण में महाराष्ट्र के वर्धा, नागपुर, भंडारा, चंद्रपुर, गढ़चिरोली, कोल्हापुर, सांगली और सोलापुर में भाजपा का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है।

ये भी पढ़ें- इलाहाबाद में हार के बाद आगरा के अंबेडकर यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी का जलवाये भी पढ़ें- इलाहाबाद में हार के बाद आगरा के अंबेडकर यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी का जलवा

Comments
English summary
Maharashtra Gram Panchayat Election 2017 Results, congress won cm devendra fadnavis adopted village seat.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X