क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महाराष्ट्र सरकार ने नेवी को लिखा खत, कहा- कृत्रिम रीफ के लिए डुबो दो युद्धपोत

Google Oneindia News

मुंबई। इंडियन नेवी ने स्वदेश-निर्मित गाइडेड-मिसाइल युद्धपोत INS गंगा को दो महीने पहले डीकमीशन कर दिया है। अब इस युद्धपोत को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने नेवी चीफ एडमिरल करमबीर सिंह को आधिकारिक रूप से खत लिखकर डुबाने की अनुमति मांगी है। महाराष्ट्र सरकार की मांग है कि, पोत को सिंधुदुर्ग तट पर डुबो दिया जाए, ताकि इससे गोताखोरों के लिए एक कृत्रिम रीफ तैयार की जा सके। इस कदम से इस इलाकों में हजारों रोजगार पैदा होंगे।

कृत्रिम रीफ से स्थानीय समुदाय के लिए हज़ारों रोज़गार पैदा होंगे

कृत्रिम रीफ से स्थानीय समुदाय के लिए हज़ारों रोज़गार पैदा होंगे

महाराष्ट्र सरकार की सचिव विनीता सिंगल द्वारा लिखे गए खत में कहा गया है, युद्धपोत INS गंगा से बनने वाली कृत्रिम रीफ से स्थानीय समुदाय के लिए हज़ारों रोज़गार पैदा होंगे, तथा रीजनल इकोनॉमी में 100 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष से भी ज़्यादा की बढ़ोतरी होगी। महाराष्ट्र सरकार के इस लेटर में बताया गया है कि कृत्रिम रीफ तैयार करना 'स्वीकार्य कदम है,' जिसे इनवायरमेंट के प्रति उत्तरदायित्व प्रदर्शित करने वाले तथा लोकल टूरिज्म इकोनॉमी को बढ़ोतरी देने वाले कदम के रूप में देखा जाता है।

नौसेना आईएनएस विराट को डुबाने की बात कर चुकी है

नौसेना आईएनएस विराट को डुबाने की बात कर चुकी है

यह पहली बार नहीं है कि नौसेना एक युद्धपोत को डुबोने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है। एनडीटीवी में छपी खबर के मुताबिक, पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लान्बा ने कहा था कि, नौसेना डीकमीशन किए जा चुके INS विराट को फ्लोटिंग म्यूजियम में तब्दील करने की इच्छुक है, या इसे किसी बड़े पर्यटन हार्बर पर ले जाकर डुबो दिया जाए, ताकि यह डाइव साइट में बदला जा सके, और मरीन संग्राहलय के रूप में तैयार हो सके।

<strong>तिहाड़ में बंद हरियाणा के पूर्व CM चौटाला की सेल से मिला मोबाइल, जांच शुरू</strong>तिहाड़ में बंद हरियाणा के पूर्व CM चौटाला की सेल से मिला मोबाइल, जांच शुरू

अमेरिका डुबो चुका है कई जहाज

अमेरिका डुबो चुका है कई जहाज

एडमिरल को लिखे खत में कहा गया है, जब बड़े जहाज़ डुबोए जाते हैं, वे मछलियों, कोरल, स्पॉन्ज, सी-फैन आदि के लिए कृत्रिम रिहाइश बन जाते हैं, और सालभर के भीतर यह किसी कोरल रीफ की तरह बिल्कुल स्वतंत्र ईको-सिस्टम बन जाता है।अमेरिका में 850 से ज़्यादा पोत कृत्रिम रीफ की तरह इस्तेमाल किया जा चुका है। अमेरिका के फ्लोरिडा में नौसैनिक पोतों को डुबोकर कृत्रिम रीफ बनाए जाने से हर साल पर्यटन क्षेत्र को 95 मिलियन डॉलर से भी ज़्यादा का योगदान हासिल होता है। महाराष्ट्र सरकार के प्रस्ताव में डीकमीशन किए गए INS गंगा को डुबो देने से हो सकने वाले आठ खास फायदे बताए गए हैं।

Comments
English summary
Maharashtra govt writes to Navy Sink ins ganga for Artificial Underwater Reef
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X