क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Maharashtra Govt Formation: शिवसेना का कांग्रेस-एनसीपी के साथ आना होगा विनाशकारी कदम: संजय निरूपम

Google Oneindia News

Recommended Video

Maharashtra : Shiv sena से हाथ मिलाने पर Sanjay Nirupam ने ऐसे किया आगाह | वनइंडिया हिन्दी

मुंबई। महाराष्ट्र में सियासी नाटक लगातार जारी है, सीएम की कुर्सी पर कौन बैठेगा, यह अभी तक तय नहीं हुआ है, सरकार गठन को लेकर बैठकों को दौर चल रहा है तो दूसरी ओर नेताओं की बयानबाजी भी चल रही है, इसी बीच मुंबई कांग्रेस के नेता संजय निरूपम ने सियासी गहमागहमी के बीच एक बड़ा बयान दिया है, मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा है कि अगर कांग्रेस पार्टी शिवसेना के साथ सरकार में शामिल होती है, तो ये विनाशकारी साबित होगा जो कभी नहीं होना चाहिए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने दावा किया है कि अगर सरकार बन भी गई तो ज्यादा दिन गठबंधन की सरकार नहीं चल पाएगी इसलिए प्रदेश में 2020 में दोबारा चुनाव कराए जा सकते हैं।

'शिवसेना का कांग्रेस-एनसीपी के साथ आना होगा विनाशकारी कदम'

तो वहीं महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर बढ़ी हलचल के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने पार्टी की कोर ग्रुप की मीटिंग बुलाई है। राज्य के मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा के लिए मुंबई में ये बैठक होने वाली है, जिसमें प्रफुल्ल पटेल, सुप्रिया सुले, अजीत पवार, जयंत पाटिल और पार्टी के अन्य प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे। इस मीटिंग से पहले शरद पवार ने कहा कि मैंने किसी के इस्तीफे के बारे में कुछ नहीं कहना चाहूंगा। आज एनसीपी और कांग्रेस के बीच बातचीत होगी। जो भी फैसला होगा वह कांग्रेस से बातचीत के बाद लिया जाएगा।

यह पढ़ें: Pollution: प्रदूषण से लगातार राजधानी बेहाल, द‍िल्ली में आज और कल Odd-Even नहींयह पढ़ें: Pollution: प्रदूषण से लगातार राजधानी बेहाल, द‍िल्ली में आज और कल Odd-Even नहीं

शरद पवार ने कही ये बात...

मालूम हो यहां शरद पवार ने इस्तीफे का जिक्र इसलिए किया है क्योंकि महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच शिवसेना नेता अरविंद सावंत ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफे का ऐलान कर दिया है। उन्होंने आज 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की बात कही है। आपको बता दें कि सावंत मोदी कैबिनेट में भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्री हैं। बता दें कि शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि यदि शिवसेना एनडीए का साथ छोड़ देती है तो महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए उसे समर्थन देने पर विचार हो सकता है।

राज्यपाल ने शिवसेना को दिया सरकार बनाने का न्योता

राज्यपाल ने शिवसेना को दिया सरकार बनाने का न्योता

महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर जारी गतिरोध के बीच प्रदेश के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने विधानसभा चुनाव में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी शिवसेना को सरकार बनाने का रविवार रात को न्योता दिया है। सरकार बनाने से बीजेपी के इनकार करने के कुछ घंटे बाद राज्यपाल ने यह कदम उठाया। ​गौरतलब है कि महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी शिवसेना के पास 56 विधायक हैं जबकि सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी के पास 105 विधायक हैं।​

यह पढ़ें: Cyclone Bulbul का बंगाल में तांडव जारी, अगले 6 घंटे काफी अहम, यहां आ सकता है तूफानयह पढ़ें: Cyclone Bulbul का बंगाल में तांडव जारी, अगले 6 घंटे काफी अहम, यहां आ सकता है तूफान

English summary
Sanjay Nirupam's starkly-worded warning echoes one he made earlier this month, when he cautioned the Congress against getting involved in the BJP-Sena dispute.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X