क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अर्नब गोस्वामी की सुरक्षा को लेकर महाराष्ट्र के राज्यपाल ने गृहमंत्री अनिल देशमुख से की बात

Google Oneindia News

मुंबई। महाराष्ट्र के राज्यपाल बीएस कोश्यारी ने राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख से रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी को लेकर बात की है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, राजभवन ने बयान जारी कर कहा है, कोश्यारी ने गृहमंत्री को अर्नब गोस्वामी की सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर अपनी चिंता से अवगत कराया है। उन्होंने गृहमंत्री से कहा कि वह अर्नब के परिवार को उन्हें देखने दें और उनसे बात करने दें। आपको बात दें एक दिन पहले ही अर्नब को तलोजा सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया है। इससे पहले वह अलीबाग जेल में थे, जो की एक कोविड-19 केंद्र था।

maharashra, mumbai police, arnab goswami, home minister anil deshkum, anil deshmukh, bs koshyari, maharashtra governor bs koshyari, governor bs koshyari, why arnab goswami is in jail, arnab goswami jail reason, arnab goswami arreste reason, why police arrested arnab goswami, reason of arnab goswami arrest, महाराष्ट्र, मुंबई, अर्नब गोस्वामी, महाराष्ट्र के राज्यपाल, बीएस कोश्यारी, महाराष्ट्र के राज्यपाल बीएस कोश्यारी, गृहमंत्री अनिल देशमुख, अनिल देशमुख, अर्नब गोस्वामी को क्यों गिरफ्तार किया गया, किस केस में अर्नब गोस्वामी जेल में है

अर्नब गोस्वामी को सेंट्रल जेल में शिफ्ट करने का फैसला सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए लिया गया है। अर्नब ने जेल जाते वक्त चिल्लाकर कर कहा कि जेल में उनकी जान को खतरा है। उन्होंने यह भी दावा किया कि सुबह 6 बजे उन्हें उठाकर पीटा गया है। आर्किटेक्ट और इंटिरियर डिजाइनर अन्वय नाइक और उनकी मां को कथित रूप से आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में अर्नब को 4 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था।

इसी दौरान जब पुलिस वैन में अर्नब गोस्वामी को ले जाया जा रहा था तो उन्होंने रिपब्लिक टीवी के माइक पर चिल्लाकर कर कहा कि उनकी जिंदगी खतरे में है। रिपब्लिक टीवी द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो में अर्नब गोस्वामी कह रहे हैं, 'मेरी जिंदगी खतरे में है। मुझे मेरे वकील से बात करने से रोका जा रहा है। आज सुबह मुझे इन लोगों ने 6 बजे उठाकर धक्का दिया और पीटा है। 6 बजे उन्होंने मुझे उठाकर कहा कि तुम्हें अपने वकील से बात करने की इजाजत नहीं है। प्लीज आप लोग देश के लोगों को बताइए कि मेरी जान को खतरा है।'

अर्नब गोस्वामी ने ये भी कहा कि जेल में जेलर ने उन्हें पीटा है। रिपब्लिक ने जो वीडियो जारी किया है, उसमें अर्नब पुलिस वैन में बैठे दिखाई दे रहे हैं। उसी दौरान वैन ट्रैफिक में फंसने पर उन्होंने रिपब्लिक चैनल से बात की। अर्नब चिल्ला-चिल्लाकर कहते हैं, सुप्रीम कोर्ट को कहिए कि वो इस मामले में दखल दे, सुप्रीम कोर्ट को बताइए कि मुझे उनकी मदद चाहिए। अर्नब गोस्वामी ने कहा, मेरी पुलिस कस्टडी रिजेक्ट हो गई है। मेरे साथ यहां जुल्म हो रहा है। आप मेरी हालत देख रहे हैं। मैं सुप्रीम कोर्ट से मदद मांग रहा हूं, प्लीज मुझे बेल दीजिए। ये लोग मेरे साथ गलत करने की प्लानिंग कर रहे हैं। हालांकि हाईकोर्ट अर्नब गोस्वामी की जमानत याचिका पर फैसला 9 नवंबर को सुनाएगा। कोर्ट ने फैसला 9 नवंबर तक के लिए सुरक्षित रखा था।

जेल में भी सोशल मीडिया पर एक्टिव थे अर्नब, इसलिए अलीबाग से तजोला जेल में किया गया शिफ्टजेल में भी सोशल मीडिया पर एक्टिव थे अर्नब, इसलिए अलीबाग से तजोला जेल में किया गया शिफ्ट

Comments
English summary
maharashtra governor bs koshyari spoke to home minister anil deshmukh about arnab goswami
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X