क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महाराष्ट्र के सभी कॉलेजों में राष्ट्रगान गाना हुआ अनिवार्य, 19 फरवरी से लागू होगा नियम

Google Oneindia News

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री उदय सामंत ने बुधवार को बताया कि 19 फरवीर से राज्य के सभी कॉलेजों में राष्ट्रगान गाना अनिवार्य होगा। बता दें कि उदय सामंत ने पहले ही बता दिया था कि राज्य सरकार जल्द ही एक आदेश जारी करेगी जिसके तहत सभी कॉलेज और विश्वविद्यालयों में सार्वजनिक कार्यक्रमों से पहले राष्ट्रगान का गाया जाना अनिवार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा, इससे छात्र-छात्राओं में राष्ट्रवाद और देशभक्ति की भावना भी आएगी।

महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक में हुए कई अहम फैसले

महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक में हुए कई अहम फैसले

गौरतलब है कि बुधवार को महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक हुई जिनमें कई बड़े फैसले लिए गए। बैठक के बाद राष्ट्रगान की अनिवार्यता के साथ-साथ सरकारी कर्मचारियों को सप्ताह में दो छुट्टी दिए जाने का भी ऐलान किया गया। अब सभी सरकारी कर्मचारी और अधिकारी सप्ताह में सिर्फ 5 दिन ही काम करेंगे। उद्धव ठाकरे सरकार के इस फैसले के बाद से प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों में खुशी की लहर है।

देश के लिए कई लोगों ने दी है कुर्बानी

कॉलेज और विश्वविद्यालयों में राष्ट्रगान को अनिवार्य किए जाने से पहले उच्च और तकनीकि शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने कहा था कि कई लोगों ने देश के लिए अपनी जान की कुर्बानी दी है और जरूरी है कि छात्रों में देशभक्ति की भावना को जगाया जाए। कॉलेज में कार्यक्रम से पहले राष्ट्रगान गाने से छात्रों में यह भावना जागेगी और लोगों के बलिदान को भी याद किया जाएगा। उन्होंने कहा था, सभी को अपने मातृभाषा पर गर्व करना चाहिए।

6 मार्च को पेश होगा बजट

6 मार्च को पेश होगा बजट

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू हो रहा है। उद्धव ठाकरे सरकार का यह पहला बजट सत्र है, प्राप्त जानकारी के मुताबिक 6 मार्च को विधानसभा में राज्य सरकार बजट पेश करेगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विधानसभा में वित्त मंत्री और उपमुख्यमंत्री अजित पवार व विधान परिषद में वित्त राज्य मंत्री शंभूराज देसाई सुबह 11 बजे बजट पेश करेंगे।

यह भी पढ़ें: महा अघाड़ी सरकार के 100 दिन पूरे होने के मौके पर उद्धव ठाकरे जाएंगे अयोध्या

Comments
English summary
Maharashtra government to make singing national anthem in colleges compulsory from 19th February
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X