क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महाराष्ट्र सरकार के पास नहीं कर्मचारियों की सैलरी का पैसा, मंत्रियों के लिए खरीदी जा रही 1.37 करोड़ की 6 लग्जरी कार

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए मार्च में हुए लॉकडाउन ने अर्थव्यवस्था को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। इस दौरान राज्यों को मिलने वाला राजस्व भी निचले स्तर पर आ गया। इस आर्थिक संकट के बावजूद महाराष्ट्र सरकार ने मंत्रियों के लिए 6 लग्जरी कार खरीदने का फैसला लिया है। जिसकी कीमत 1.37 करोड़ होगी। वहीं दो दिन पहले ही महाराष्ट्र के एक कैबिनेट मंत्री ने कर्मचारियों की सैलरी के लिए पैसे नहीं होने की बात कही थी।

uddhav thackeray

रिपोर्ट के मुताबिक कई मंत्री, शिक्षा और खेल विभाग के सीनियर अधिकारी इन नई कारों का इस्तेमाल करेंगे। इसमें एक कार की कीमत करीब 22.8 लाख के करीब है। जिसके लिए अब मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और वित्त विभाग ने मंजूरी दे दी है। वहीं इस फैसले के बाद विपक्षी दल बीजेपी ने सरकार को घेरा है। बीजेपी के मुताबिक इस मुश्किल वक्त में सरकार जनता का साथ नहीं दे रही है। पुलिसकर्मियों के पास सुरक्षा सामग्री नहीं है, जिस वजह से वो लगातार कोरोना का शिकार हो रहे हैं। इसके अलावा कर्मचारियों की सैलरी नहीं दी जा रही है। बीजेपी के मुताबिक सरकार लोगों की मदद के बजाए मंत्रियों के लिए लग्जरी कार खरीद रही है।

भारत में तैयार हो रही हैं कोरोना वायरस की दो वैक्सीन, जानिए इनसे जुड़ी हर बातभारत में तैयार हो रही हैं कोरोना वायरस की दो वैक्सीन, जानिए इनसे जुड़ी हर बात

क्या था मंत्री का बयान?
महाराष्ट्र सरकार मंत्री विजय वडेट्टीवार ने गुरूवार को दिए एक बयान में कहा था कि राज्य सरकार के पास अपने सरकारी कर्मचारियों को सैलरी देने के लिए पैसे नहीं हैं, क्योंकि अभी तक केंद्र से कोई फंड नहीं मिला है। ऐसे में अब उन्हें लोन लेना पड़ सकता है। मंत्री के मुताबिक महाराष्ट्र में यह स्थिति कोविड-19 महामारी की वजह से उत्पन्न हुई है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में कोरोना की स्थिति को संभालने के लिए कैश का संकट नहीं है।

Comments
English summary
Maharashtra government buy 6 Luxury cars for ministers for Rs 1.37 crore
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X