क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महाराष्ट्र: किसान ने 2657 किलो प्याज बेचने से हुई 6 रुपए की कमाई मुख्यमंत्री को भेजी

Google Oneindia News

मुंबई। महाराष्ट्र के अहमदनगर के एक किसान ने प्याज की कीमतों में आई जबरदस्त गिरावट का विरोध अनोखे अंदाज में किया है। किसान ने प्याज बेचने के बाद मिले 6 रुपए का मनी ऑर्डर राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भेजा है। न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए श्रेयस अभाले नाम के किसान ने कहा कि जिले के संगमनेर थोक बाजार में 2657 किलो प्याज एक रुपए प्रति किलो की दर से बेचने और बाजार के खर्च निकालने के बाद उसके पास केवल 6 रुपए ही बचे हुए थे।

श्रम शुल्क और परिवहन शुल्क का भुगतान के बाद बचे केवल 6 रुपए

श्रम शुल्क और परिवहन शुल्क का भुगतान के बाद बचे केवल 6 रुपए

किसान ने बात करते हुए कहा है कि जब मैंने संगमनेर थोक बाजार में 2,657 किलोग्राम प्याज लाया तो मैंने 2,916 रुपये कमाए। श्रम शुल्क और परिवहन शुल्क का भुगतान 2,910 रुपये पर करने के बाद, मेरे पास केवल 6 रुपए बचे हुए थे। अभाले ने कहा कि उन्होंने इस साल प्याज की फसल के लिए लगभग 2 लाख रुपये खर्च किए थे और 6 रुपये की कमाई की है। किसान ने कहा कि मुझे नहीं पता की प्याज की फसल उगाने में लगी बाकी लागत की भरपाई कैसे होगी। अभाले ने मुख्यमंत्री को यह रकम 7 दिसंबर को भेजा है।

हाल ही में किसान ने पीएम मोदी को भेजे थे 1,064 रुपए

हाल ही में किसान ने पीएम मोदी को भेजे थे 1,064 रुपए

हाल ही में नाशिक जिले के निफाद तालुका के रहने वाले एक अन्य प्याज उत्पादक संजय साठे ने विरोध दर्ज कराने के लिए अपनी कमाई को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी भेज दिया था। किसान ने कुल 750 किलो ग्राम प्याज बेचा था जिससे 1,064 रुपए मिले थे। जिसके बाद किसान ने विरोध जताने के लिए इस पैसे को पीएम मोदी को भेज दिया था।

आत्महत्या को मजबूर हो रहे किसान

आत्महत्या को मजबूर हो रहे किसान

पिछले दो दिनों में नासिक जिले के दो प्याज किसानों ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली है, जाहिर है कि बाजारों में आई गिरावट की वजह से कमाई तो दूर की बात लागत तक नहीं निकल पा रही है जिसकी वजह से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी तरह से अहमदनगर जिले के ही एक किसान ने अपने 20 क्विंटल फ्री में बांट दिए। वर्तमान स्थिति में राज्य के सभी किसान राज्य शासन के खिलाफ लामबंद हुए हैं।

Comments
English summary
Maharashtra: Farmer sends Rs 6 to CM Fadnavis, says spent Rs 2 lakh on onions crop, earned just Rs 6
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X