क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए, कितनी संपत्ति के मालिक हैं शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे

Google Oneindia News

Recommended Video

Aditya Thackeray ने बताई अपनी Total Assets, इतने करोड़ की है Property | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होने के साथ ही प्रदेश में सियासी पारा भी चढ़ने लगा है। इस चुनाव में खास बात ये है कि इस बार शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बेटे और शिवसेना युवा विंग के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे पहली बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं। ठाकरे परिवार की राजनीति के इतिहास में ये पहली बार है जब परिवार का कोई सदस्य चुनाव मैदान में उतरने जा रहा है। आदित्य ठाकरे ने गुरुवार को बीएमसी कार्यालय पहुंचकर वर्ली विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल कर दिया। नामांकन से पहले आदित्य ठाकरे ने मुंबई में बड़ा रोड शो किया। इस दौरान आदित्य ठाकरे की ओर से पेश किए गए चुनावी हलफनामे में उन्होंने अपनी कुल संपत्ति की जानकारी भी दी है। आइये जानते हैं आखिर कितनी संपत्ति के मालिक हैं शिवसेना के युवा नेता आदित्य ठाकरे।

आदित्य के पास है 11.38 करोड़ रुपये की चल संपत्ति

आदित्य के पास है 11.38 करोड़ रुपये की चल संपत्ति

शिवसेना के यूथ विंग के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे के पास करीब 16 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है। आदित्य ठाकरे के पास 11.38 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 4.67 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। इसके अलावा आदित्य ठाकरे के पास वर्तमान में 6.5 लाख रुपये की एक बीएमडब्ल्यू कार है। उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला नहीं है। ये सारी जानकारी आदित्य ठाकरे ने अपने चुनावी हलफनामे में बताई है जो कि उन्होंने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करते समय प्रस्तुत किया है।

इसे भी पढ़ें:- महाराष्ट्र विधानसभा चुनावः पिता उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में दमखम दिखाते हुए आदित्य ठाकरे ने भरा पर्चाइसे भी पढ़ें:- महाराष्ट्र विधानसभा चुनावः पिता उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में दमखम दिखाते हुए आदित्य ठाकरे ने भरा पर्चा

आदित्य ठाकरे के पास 13,344 रुपये हैं नकद

आदित्य ठाकरे के पास 13,344 रुपये हैं नकद

चुनावी हलफनामे के अनुसार, आदित्य ठाकरे के पास 13,344 रुपये नकद हैं, करीब 10.36 करोड़ रुपये की राशि विभिन्न बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों में डिपॉजिट हैं। आदित्य ने बॉन्ड, डिबेंचर, शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में भी 20.39 लाख रुपये का निवेश किया है। उनके पास सिर्फ एक गाड़ी है। ये बीएमडब्ल्यू कार है जिसे इसी साल खरीदा गया था और वर्तमान में इसकी कीमत 6.5 लाख रुपये है। यह कार 2010 में पहली बार पंजीकृत होने के बाद सेकंड-हैंड खरीदी गई है।

चुनावी हलफनामे में आदित्य ठाकरे ने दी ये जानकारी

चुनावी हलफनामे में आदित्य ठाकरे ने दी ये जानकारी

आदित्य ठाकरे के पास 64.65 लाख रुपये का सोना, आभूषण और अन्य कीमती सामान भी है। चुनावी हलफनामे के मुताबिक, आदित्य के पास कुल 11 करोड़ 38 लाख रुपये की चल संपत्ति है। वहीं अचल संपत्ति की बात करें तो आदित्य ठाकरे महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में पांच एग्रीकल्चरल प्लॉट के मालिक हैं। उनके पिता की ओर से सभी भूखंडों को उन्हें गिफ्ट के तौर पर दिया गया था और इन एग्रीकल्चरल प्लॉट का वर्तमान बाजार मूल्य 77.66 लाख रुपये है।

ठाकरे परिवार से पहली बार कोई सदस्य लड़ रहा चुनाव

ठाकरे परिवार से पहली बार कोई सदस्य लड़ रहा चुनाव

आदित्य ठाणे जिले में दो वाणिज्यिक बिल्डिंग के भी मालिक हैं। दोनों इमारतों को उनकी मां ने उन्हें 'गिफ्ट' में दिया था और वर्तमान में इसकी कीमत करीब 3.89 करोड़ रुपये है। हलफनामे में आदित्य ठाकरे ने बताया कि उनके ऊपर ना तो कोई लोन है और ना ही कोई आपराधिक मामला दर्ज है।

इसे भी पढ़ें:- महाराष्ट्र चुनाव: भाजपा ने चार बाागी नेताओं को पार्टी से किया निष्कासित

Comments
English summary
Maharashtra Elections 2019: Aaditya Thackeray worth Rs 16 crore, owns BMW car, has no criminal cases
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X